जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुए डीडीसी अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती देगी नेशनल कांफ्रेंस | National Conference to challenge election of DDC President in Budgam district of Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुए डीडीसी अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती देगी नेशनल कांफ्रेंस

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुए डीडीसी अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती देगी नेशनल कांफ्रेंस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: February 13, 2021 10:55 am IST

श्रीनगर, 13 फरवरी (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव को कानूनी चुनौती देगा। पार्टी ने स्थानीय प्रशासन पर ”लोकतंत्र की हत्या” करने का आरोप लगाया।

नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि परिषद के कुल 14 सदस्यों में से आठ सदस्य उनकी पार्टी के हैं और इसके बावजूद निर्दलीय उम्मीदवार को डीडीसी का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) के घटक दल जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के सदस्य का भी समर्थन हासिल था।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ”मैंने बडगाम जिले के अपने आठ डीडीसी सदस्यों से मुलाकात की है। हमें जावेद मुस्तफा मीर की पार्टी के एक सदस्य का समर्थन हासिल था। लिहाजा हमारे पास कुल नौ सदस्यों का समर्थन था, इसके बावजूद निर्दलीय सदस्य को अध्यक्ष बना दिया गया। यह लोकतंत्र की हत्या है।”

नेकां उपाध्यक्ष ने एक और ट्वीट किया, ”अगले सप्ताह की शुरूआत में हम अदालत में इस अलोकतांत्रिक कृत्य को चुनौती देंगे।”

नेशनल कांफ्रेस पहले ही इस मामले को राज्य के निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा के समक्ष उठा चुका है।

इस सप्ताह की शुरुआत में निर्दलीय डीडीसी सदस्य नजीर अहमद खान को परिषद का अध्यक्ष जबकि नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार नाजिर अहमद जहारा को उपाध्यक्ष चुना गया था।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)