फारूक अब्दुल्ला ने फिर भरी हुंकार, कहा- कश्मीर भारत का हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा.... | Farooq Abdullah called Kashmir a part of India

फारूक अब्दुल्ला ने फिर भरी हुंकार, कहा- कश्मीर भारत का हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा….

Farooq Abdullah called Kashmir a part of India: 'कश्मीर भारत का हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा', जानें नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2024 / 09:57 PM IST
,
Published Date: February 25, 2024 9:45 pm IST

Farooq Abdullah called Kashmir a part of India: बेंगलुरु। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है, भारत का हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा। ‘संविधान और राष्ट्रीय एकता सम्मेलन-2024’ में समापन भाषण देते हुए श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने आगामी आम चुनावों के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बारे में चिंता व्यक्त की और यह उम्मीद जतायी कि निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि चुनाव निष्पक्ष हो।

Read more: Nafe Singh Rathi Murdered Update : INLD नेता की हत्या पर मचा बवाल, अभय चौटाला ने राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार, उठाए ये सवाल 

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं अपने लोगों की ओर से आपके लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूं। कश्मीर भारत का हिस्सा है, भारत का हिस्सा रहा है और भारत का हिस्सा रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए इसकी विविधता को संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘धर्म हमें विभाजित नहीं करता, धर्म हमें एकजुट करता है। ऐसा कोई धर्म नहीं है जो कि खराब है बल्कि हम लोग इसका गलत अनुसरण करते हैं। अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता एक-दूसरे के साथ खड़ा होना, चुनौतियों का सामना करना है जिसका यह देश एक साथ सामना करता है, और उन कुरीतियों से लड़ना है जो हमें विभाजित करना चाहती हैं।’’ नेकां अध्यक्ष ने यह दावा किया कि आज संविधान खतरे में है और संविधान को मजबूत रखने के लिए हर किसी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आने वाले दिनों में इसका खेद होगा। जैसा कि आज हम इस मशीन (ईवीएम) पर खेद करते हैं जो कई साल पहले आयी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम इस मशीन पर यकीन नहीं करते हैं क्योंकि इसमें छेड़छाड़ की गयी है और वोट देने वाले लोग यह नहीं जान पाते कि उनका वोट उसी प्रत्याशी को गया है जिसके सामने का उन्होंने बटन दबाया था। मैं उम्मीद करता हूं कि निर्वाचन आयोग इस पर ध्यान देगा और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा।’’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक चरित्र को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा समर्थित फासीवादी ‘‘हिंदुत्व राष्ट्र’ में बदलने का प्रयास जारी है जिसका समाज ‘मनुस्मृति’ और जातिगत दमन तथा वर्गीकरण पर आधारित होगा।

Read more: Earthquake News : राजधानी के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता.. 

Farooq Abdullah called Kashmir a part of India: येचुरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) देश तथा संविधान को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए तथा पराजित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बचाने के लिए हमें इस अमृत काल को लोगों के अमृत काल में बदलना होगा, सभी भारतीय देशभक्तों को एक साथ आना होगा और हमारे देश, हमारे चरित्र, हमारे गौरव तथा हमारे व्यक्तित्व तथा समानता को बहाल करने के लिए लड़ना होगा।’’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers