राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने संदेशखालि का दौरा किया |

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने संदेशखालि का दौरा किया

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने संदेशखालि का दौरा किया

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2024 / 06:49 PM IST
,
Published Date: February 15, 2024 6:49 pm IST

कोलकाता, 15 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखालि का दौरा करने वाले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष अरुण हलदर ने कहा कि वहां के लोगों ने आयोग के सदस्यों के साथ अपने ‘खौफनाक अनुभव’ साझा किए।

संदेशखालि में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं द्वारा स्थानीय लोगों पर कथित अत्याचार किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हलदर के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने उस क्षेत्र के निवासियों से बात की, जहां मुख्य रूप से अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़े समुदायों के लोग रहते हैं।

दौरे के बाद हलदर ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न लोगों से बात की जिन्होंने अपने साथ हुए खौफनाक अनुभवों के बारे में बात की।’’

उन्होंने जिला प्रशासन पर भी असहयोग का आरोप लगाया। हलदर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैंने जिला प्रशासन को हमारी प्रस्तावित यात्रा के बारे में सूचित किया, तो हमें वहां नहीं जाने के लिए कहा गया क्योंकि वहां कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत नाजुक है। हालांकि, हम यात्रा करने के फैसले पर अड़े रहे।’’

हलदर ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने एनएससीसी टीम को उनकी यात्रा के लिए कोई सहायता प्रदान नहीं की और क्षेत्र का दौरा करने के लिए स्थानीय परिवहन की व्यवस्था की गई।

संदेशखालि में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरकर टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।

शाहजहां और उनके सहयोगियों के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने जैसे आरोप हैं।

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कथित राशन घोटाले की जांच के संबंध में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी जिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। शाहजहां पिछले महीने से फरार हैं।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers