पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के 29 पदक जीतने से देश बेहद खुश: प्रधानमंत्री मोदी |

पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के 29 पदक जीतने से देश बेहद खुश: प्रधानमंत्री मोदी

पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के 29 पदक जीतने से देश बेहद खुश: प्रधानमंत्री मोदी

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2024 / 11:15 PM IST
,
Published Date: September 8, 2024 11:15 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितम्बर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत इस बात से बेहद खुश है कि उसके ‘‘असाधारण’’ ‘पैरा-एथलीट’ ने ‘पैरालंपिक’ खेलों में 29 पदक जीते हैं जो इन खेलों में देश के शामिल होने के बाद से उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ पैरालिंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है। भारत इस बात से बेहद खुश है कि हमारे असाधारण पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।’’

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे खिलाड़ियों की अटूट लगन और अदम्य भावना के कारण मिली है।

मोदी ने कहा, ‘‘खेलों में उनके प्रदर्शन ने हमें कई यादगार पल दिए हैं और कई उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)