Naresh Goyal Got Relief In ED Case

Naresh Goyal Got Relief In ED Case: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को हाई कोर्ट से मिली राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत

Naresh Goyal Got Relief In ED Case: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को हाई कोर्ट से मिली राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 05:38 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 5:38 pm IST

Naresh Goyal Got Relief In ED Case: बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कैंसर के इलाजे के लिए मेडिकल ग्राउंड पर चार हफ्ते के लिए जमानत दे दी है। नरेश गोयल जहां कैंसर से पीड़ित है। वहीं उनकी पत्नी अनीता गोयल भी कैंसर से पीड़ित थी। इस साल मई महीने में मुंबई में उनका निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं।

Read More: Vegetable Price Hike: बढ़ती महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम 

इससे पहले जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को बॉम्बे हाई कोर्ट से मई महीन में मेडिकल ग्राउंड पर 2 महीने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। इलाज करवाने के बाद नरेश गोयल को फिर से जेल जाना पड़ा। वहीं इलाज को लेकर बीते दिनों उन्होंने एक बार फिर कैंसर के जांच के लिए कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी। जिस याचिका को सोमवार को कोर्ट ने स्वीकार करने के बाद नरेश गोयल को जमानत दे दी।

Read More: Raipur South By Election Updates: रायपुर दक्षिण इलाके में कार से 27 लाख 10 हजार रुपए कैश बरामद.. ड्राइवर नहीं बता पाया किसकी है रकम, शुरू हुई जांच..

2023 में गिरफ्तार किया गया था

Naresh Goyal Got Relief In ED Case: बता दें कि, नरेश गोयल को 2023में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने जेट एयरवेज के पैसे का दुरुपयोग किया और मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से विदेशों में अवैध संपत्ति अर्जित की जिस मामले में ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp