राष्ट्रपति ने एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। 09 जून 2024 को शाम 07:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया जाएगा।
INDIA Live News & Updates 7th June 2024: दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/czoQscKKLL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
INDIA Live News & Updates 7th June 2024: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस NDA की संसदीय दल की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में शुरू हो गई है। इसमें सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। साथ ही NDA सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी। जिसमें एमपी के सभी 29 सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हुए। आज के इस बैठक में पीएम मोदी की NDA संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही सभी दलों ने पीएम मोदी को अपना समर्थन दिया।
Modi 3.0 Live Updates: नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने के लिए आज अपना दावा पेश करेगा। इसके पहले भाजपा और एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नेता चुना जाएगा। वहीं, गुरुवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र में नई सरकार के गठन को लेकर दिनभर कई दौर की बैठकें की। इनमें आरएसएस के पदाधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
नई सरकार के रविवार को शपथ लेने की संभावना है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को एनडीए नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार गठन का फैसला किया गया था। गुरुवार को चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित सांसदों की सूची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपी। इसके साथ ही 18वीं लोकसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया।