नई दिल्लीः Narendra Modi will stake claim to form government लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब नई सरकार की गठन को लेकर तैयारियां तेज हो चली है। इस चुनाव में किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं। बुधवार शाम हुई एनडीए की बैठक में जेडीयू और टीडीपी ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। अब से कुछ देर बाद से नरेन्द्र मोदी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात कर एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
Read More : मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के इन सांसदों को मिल सकती है जगह, सबसे ज्यादा संभावना किसकी? जानें
Narendra Modi will stake claim to form government मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को हुई बैठक में समर्थन के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जेडीयू और टीडीपी ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपा। कुछ देर बाद एनडीए में शामिल दलों के प्रमुख नेता राष्ट्रपति भवन जाएंगे। इसी दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बता दें कि आज ही नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले थे। उन्होंने मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे तथा मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।
इधर, अब विपक्षी गठबंधन इंडिया की भी बैठक दिल्ली में होने वाली है। इसके लिए सभी दलों के प्रमुखों का पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगी।