Narendra Modi Oath Ceremony: कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ के सीएम मंत्री समेत विधायक भी होंगे शामिल |

Narendra Modi Oath Ceremony: कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ के सीएम मंत्री समेत विधायक भी होंगे शामिल

Narendra Modi Oath Ceremony: कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ के सीएम मंत्री समेत विधायक भी होंगे शामिल

Edited By :   |  

Reported By: Rajesh Raj

Modified Date:  June 8, 2024 / 12:26 PM IST, Published Date : June 8, 2024/10:08 am IST

नई दिल्ली। Narendra Modi Oath Ceremony: देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे अब आ चुके है। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर से केंद्र में सत्ता काबिज करने जा रही है। यानी तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है।  इसी के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम मोदी कल यानी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम, मंत्री समेत विधायक भी शामिल होंगे।

Read More: Corporation Bill Scam: निगम फर्जी बिल घोटाले में दो 2 और अधिकारी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड 

बता दें कि मोदी ने शुक्रवार शाम यहां राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को मनोनयन पत्र सौंपा। इससे पहले, भाजपा नीत राजग के नेताओं ने मुर्मू से मुलाकात की और मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा। मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुना गया है। इस दौरान मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।’’

Vedaa New Release Date: अब इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’, पुष्पा 2 के साथ होगा मुकबला 

Narendra Modi Oath Ceremony: वहीं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के सीएम, मंत्री समेत विधायक भी शामिल होंगे। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, तीसरी बार पीएम बनने पर भारी उत्साह है। सभी विधायक, मंत्री, पदाधिकारी शपथ में शामिल रहेंगे। वहीं सभी क्लस्टर प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मोर्चा और प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नौ और 10 जून के लिए राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp