अहमदाबाद, 12 सितंबर (भाषा) वाहन की ‘स्टेपनी’ में छिपाकर तस्करी करके ले जायी जा रही 98.40 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त करने के साथ ही बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेफेड्रोन राजस्थान से यहां लाया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और सबसे पहले सरखेज इलाके में एक ऑटो गैराज के बाहर से असीम हुसैन सैयद को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि उसकी कार की तलाशी लेने पर स्टेपनी (अतिरिक्त पहिया) के अंदर छिपाकर रखे गए पैकेट में 984 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब टायर और ट्यूब की पड़ताल की तो उसमें से मादक पदार्थ के पैकेट बरामद हुए।
सैयद ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि कार उसे गुजरात के साबरकांठा जिले के इदर कस्बे के निवासी विष्णु वाडी ने सौंपी थी। उसे जल्द ही सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के नजदीक से पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाडी ने राजस्थान के उदयपुर में अतीक नामक व्यक्ति से मेफेड्रोन हासिल किया और उसे कार से तस्करी करके अहमदाबाद ले गया। उन्होंने बताया कि सैयद कार को वाडी को लौटाने के बाद शहर में इसे बेचने की योजना बना रहा था।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)