गुजरात में चार वर्षों में 9,600 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए: मंत्री हर्ष संघवी |

गुजरात में चार वर्षों में 9,600 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए: मंत्री हर्ष संघवी

गुजरात में चार वर्षों में 9,600 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए: मंत्री हर्ष संघवी

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 10:35 PM IST, Published Date : June 24, 2024/10:35 pm IST

अहमदाबाद, 24 जून (भाषा) गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य में 9,600 करोड़ रुपये मूल्य के 87 हजार किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए और 2,600 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुजरात पुलिस के मादक पदार्थ विरोधी अभियान की शुरुआत के मौके पर गृह राज्य मंत्री संघवी ने कहा कि इस साल ही 251 मामले दर्ज किए गए और 353 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बुराई के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। हमने इस जंग को शहरों से गांवों तक ले जाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी अभियान को लागू करने के लिए अलग-अलग जिलों को गोद लेंगे।’’

संघवी ने कहा कि अधिकारी हर महीने कुछ दिनों के लिए जिलों का दौरा करेंगे और जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगे तथा प्रगति की समीक्षा करेंगे।

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2021 से जून 2024 के बीच 2,607 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 9,679 करोड़ रुपये मूल्य के 87,605 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

भाषा

खारी दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers