मुंबई: नशे का अवैध करोबार करने वालों के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। ड्रग्स मामले में कई फिल्मी कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एनसीबी की टीम ने बीती रात मीरा रोड के एक होटल में दबिश देकर एक टॉलिवुड अभिनेत्री और ड्रग पैडलर को रंगेहाथों दबोचा है। वहीं, ड्रग सप्लायर अभी फरार है। फिलहाल एनसीबी की टीम अभिनेत्री को हिसारत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम को ड्रग पैडलरों के मूवमेंट के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मीरा रोड के एक होटल में दबिश दी। यहां एनसीबी ले एक टॉलीवुड अभिनेत्री को हिरासत में लिया है। वहीं, ड्रग पेडल चंद मोहम्मद को रंगे हाथों पकड़ा गया जबकि ड्रग सप्लायर साएद अभी भी फरार है। एनसीबी की टीम को मौके से 400 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है, जिसकी कीमत 8-10 लाख रुपए बताई जा रही है।
Read More: वरुण ग्रोवर, वीर दास ने कॉमेडियन की गिरफ्तारी की आलोचना की
Narcotics Control Bureau (NCB) detained a Tollywood actress last night during a raid at a hotel in Mira Road, Mumbai. Drug peddler Chand Mohammad caught red-handed while drug supplier Saaed is still absconding. 400 gms MD worth Rs 8-10 lakhs seized in last night operations: NCB
— ANI (@ANI) January 3, 2021
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
3 hours ago