एक और एक्ट्रेस चढ़ी NCB के हत्थे, होटल में दबिश देकर ड्रग पैडलर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का MD जब्त | Narcotics Control Bureau (NCB) detained a Tollywood actress last night during a raid at a hotel in Mira Road, Mumbai

एक और एक्ट्रेस चढ़ी NCB के हत्थे, होटल में दबिश देकर ड्रग पैडलर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का MD जब्त

एक और एक्ट्रेस चढ़ी NCB के हत्थे, होटल में दबिश देकर ड्रग पैडलर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का MD जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: January 3, 2021 12:30 pm IST

मुंबई: नशे का अवैध करोबार करने वालों के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। ड्रग्स मामले में कई फिल्मी कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एनसीबी की टीम ने बीती रात मीरा रोड के एक होटल में दबिश देकर एक टॉलिवुड अभिनेत्री और ड्रग पैडलर को रंगेहाथों दबोचा है। वहीं, ड्रग सप्लायर अभी फरार है। फिलहाल एनसीबी की टीम अभिनेत्री को हिसारत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read More: श्मशान घाट की छत गिरने से दबकर 17 लोगों की मौत, 38 घायल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम को ड्रग पैडलरों के मूवमेंट के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मी​रा रोड के एक होटल में दबिश दी। यहां एनसीबी ले एक टॉलीवुड अभिनेत्री को हिरासत में लिया है। वहीं, ड्रग पेडल चंद मोहम्मद को रंगे हाथों पकड़ा गया जबकि ड्रग सप्लायर साएद अभी भी फरार है। एनसीबी की टीम को मौके से 400 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है, जिसकी कीमत 8-10 लाख रुपए बताई जा रही है।

Read More: वरुण ग्रोवर, वीर दास ने कॉमेडियन की गिरफ्तारी की आलोचना की

 

 
Flowers