मादक पदार्थ मामला: तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता श्रीनाथ भासी से कई घंटों तक पूछताछ की |

मादक पदार्थ मामला: तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता श्रीनाथ भासी से कई घंटों तक पूछताछ की

मादक पदार्थ मामला: तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता श्रीनाथ भासी से कई घंटों तक पूछताछ की

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 08:16 PM IST, Published Date : October 10, 2024/8:16 pm IST

कोच्चि, 10 अक्टूबर (भाषा) कोच्चि में एक आलीशान होटल में एक कुख्यात गैंगस्टर और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आए मादक पदार्थ के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अभिनेता श्रीनाथ भासी से कई घंटों तक पूछताछ की।

गैंगस्टर ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में भासी का नाम सामने आया था।

पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद भासी सुबह पुलिस के समक्ष पेश हुए।

उनके अलावा, अभिनेता प्रयाग मार्टिन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

मरदु पुलिस द्वारा पेश की गई ‘हिरासत आवेदन रिपोर्ट’ में दोनों के नाम का उल्लेख किया गया था।

मार्टिन के परिवार ने मामले में उनकी संलिप्तता से इनकार किया है, जबकि भासी ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पुलिस को होटल के कक्ष में कुछ संदिग्ध नशीले पदार्थ होने की सूचना मिली थी, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिया गया।

स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम सहित विभिन्न कानूनों के तहत मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

कई आपराधिक मामलों में संलिप्त प्रकाश को अवैध मादक पदार्थ रखने के आरोप में उसके सहयोगियों के साथ मरदु होटल से गिरफ्तार किया गया था।

मरदु पुलिस के अनुसार, उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी विदेश से कोकीन जैसे पदार्थ खरीदकर शहर में आयोजित डीजे पार्टी में वितरित कर रहे थे।

पुलिस की खुफिया शाखा आरोपियों पर नजर रखे हुई थी।

पुलिस के अनुसार, पहचान छिपाने के मकसद से प्रकाश ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर होटल में कमरा बुक किया था।

विस्तृत जांच से पता चला कि अभिनेता भासी और अभिनेत्री मार्टिन सहित 20 से अधिक लोग होटल में प्रकाश से मिलने आए थे।

पुलिस ने बताया कि प्रकाश 30 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त है।

पुलिस रिपोर्ट में भासी और मार्टिन के नाम ऐसे समय में शामिल किए गए हैं जब मलयालम फिल्म उद्योग में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न सहित दुर्व्यवहार के आरोप फिर से सामने आए हैं। न्यायमूर्ति के. हेमा समिति की रिपोर्ट का हिस्सा रहे इन खुलासों से हाल में राज्य में काफी हंगामा मचा।

भाषा खारी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)