अमेरिका और कनाडा के सिख श्रद्धालुओं को मुफ्त वीजा देने के पाक के फैसले का नापा ने स्वागत किया |

अमेरिका और कनाडा के सिख श्रद्धालुओं को मुफ्त वीजा देने के पाक के फैसले का नापा ने स्वागत किया

अमेरिका और कनाडा के सिख श्रद्धालुओं को मुफ्त वीजा देने के पाक के फैसले का नापा ने स्वागत किया

:   Modified Date:  November 2, 2024 / 03:06 PM IST, Published Date : November 2, 2024/3:06 pm IST

चंडीगढ़, दो नवंबर (भाषा) अमेरिका के एक प्रमुख पंजाबी संगठन के नेता ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में रहने वाले सिख समुदाय के सदस्यों को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा देने का निर्णय किया गया है।

‘नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन’ (नापा) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चाहल ने पाकिस्तान और भारत की सरकारों से सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए वाघा सीमा को दोबारा खोलने का आग्रह किया है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा।

नकवी की यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को लाहौर में सिख श्रद्धालुओं के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आई है।

चाहल ने एक बयान में गृह मंत्री की टिप्पणियों का हवाला देते हुए इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे वीजा आवेदन प्रक्रिया आसान हो गई है।

उन्होंने पाकिस्तान और भारत सरकार से सीमा पार व्यापार के लिए वाघा सीमा को फिर से खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि यह आपसी आर्थिक विकास की दिशा में एक उचित कदम होगा।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)