Names of power bill defaulters in Noida to be pasted in schools and panchayat houses

आपने भी नहीं पटाया है बिजली का बिल.. स्कूल, पंचायत घरों में चस्पा किए जाएंगे बकायादारों के नाम.. यहां के लिए आदेश

नोएडा में बिजली बिल के बकायेदारों के नाम स्कूलों और पंचायत घरों में चस्पा किए जाएंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: December 7, 2021 10:42 am IST

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

 

नोएडा, सात दिसंबर (भाषा) नोएडा में बिजली विभाग बकायेदारों पर सामाजिक दबाव बनाने के लिए उनके नाम सरकारी स्कूलों और पंचायत घरों में चस्पा करेगा। विभाग की तरफ से बकायेदारों को नोटिस भेजकर उन्हें इस संबंध में सूचित किया जा रहा है।

पढ़ें- ऐसी क्या बात हो गई कि इस पार्टी ने विधायक और दो अन्य को दिखाया बाहर का रास्ता.. जानिए

विभाग के मुख्य अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि विद्युत निगम में घरेलू, कृषक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज पर 50 से 100 प्रतिशत छूट मिल रही है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,822 नए केस, 558 दिनों में सबसे कम मामले

उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक ही यह योजना लागू है। उन्होंने बताया कि विद्युत निगम को केवल 29 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि 238 करोड़ रुपये बकाया हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान केंद्रित कर सरकारी विद्यालयों और पंचायत घरों में बकायेदारों के नाम चस्पा किए जाएंगे।

पढ़ें- ‘अपने आप में परिवर्तन लाइए.. नहीं तो परिवर्तन वैसे भी हो जाता है’.. प्रधानमंत्री मोदी की सांसदों को दो टूक

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers