Kanwar Yatra Route: 'हमें किसी के नॉनवेज बेचने पर आपत्ति नहीं..', कांवड़ रूटों की दुकानों को लेकर बोले मंत्री | Kanwar Yatra Route

Kanwar Yatra Route: ‘हमें किसी के नॉनवेज बेचने पर आपत्ति नहीं..’, कांवड़ रूटों की दुकानों को लेकर बोले मंत्री

Kanwar Yatra Route: 'हमें किसी के नॉनवेज बेचने पर आपत्ति नहीं..', कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर बोले मंत्री

Edited By :  
Modified Date: July 19, 2024 / 12:54 PM IST
,
Published Date: July 19, 2024 12:54 pm IST

Kanwar Yatra Route: मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह ठेले वालों का विषय नहीं है। कांवड़ मार्ग पर जो लोग हरिद्वार और गोमुख से जल लेकर 250-300 किलोमीटर की यात्रा करके अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। हमने जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि जो लोग हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर ढाबा/होटल चलाते हैं, उनमें ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से होते हैं।

Read more: Mirza Masood Passed Away: छत्तीसगढ़ के चिन्हारी मशहूर रंग निर्देशक का निधन, CM विष्णुदेव साय ने जताई शोक संवेदना.. 

कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा कि कांवड़िए उनकी दुकानों पर जाते हैं, खाते हैं और वो नॉनवेज बेचते हैं। यानि दुकान का नाम हिंदू देवी-देवता के नाम पर और वहां नॉनवेज बेचते हैं, उनके ऊपर प्रतिबंध लगना चाहिए और उनके नाम की पहचान होनी चाहिए। हमें किसी के नॉनवेज बेचने पर आपत्ति नहीं है। हमने सिर्फ आग्रह किया था कि हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दुकानें खोलकर नॉनवेज ना बेचा जाए। इसी के संबंध में प्रशासन ने कार्रवाई की है।

दरअसल, दो दिन बाद सावन का महीना शुरू होने वाला है। जिसके बाद सभी श्रद्धालु शिवभक्ती में लीन हो जाएंगे। वहीं कावड़ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुजफ्फरनगर में कांवड़ रूट पर दुकानदारों को अपना नाम और पहचान बताने को कहा है।

Read more: ITR Filing Process: बस कुछ दिन और.. फिर पेनल्टी देकर भी नहीं भर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न! जानें कैसे होगा काम? 

Kanwar Yatra Route: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों और ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी​ किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। सरकार ने कहा ​है कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगानी होगी और दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers