कोहिमा, 24 जनवरी (भाषा) नगालैंड के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 2025 में दशकों पुराने नगा राजनीतिक मुद्दे का समाधान खोजे जाने की “उम्मीद” कर रही है।
इस मामले को लेकर केंद्र और नगा समूहों के बीच बातचीत जारी है।
वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता के. जी. केन्ये ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं। हमें मीडिया में आईं खबरों के माध्यम से पता चला कि वे (नागा समूह) दिल्ली (केंद्र के साथ बातचीत के लिए) गए थे। राज्य सरकार और नगा नागरिक समाज संगठनों के बीच आखिरी परामर्श बैठक सितंबर में हुई थी। केंद्र सरकार ने बाद में उन्हें विस्तृत चर्चा के लिए दिल्ली आमंत्रित किया।”
हालांकि, केन्ये ने कहा कि उन्हें चर्चा के परिणाम की जानकारी नहीं है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)