Nafe Singh Rathee Murder Case Update: हरियाणा। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही जारी है। सीएम मनोहर लाल ने पूर्व विधायक और INLD के नेता नफे सिंह राठी की मौत पर शोक प्रकट किया। इस दौरान सदन में सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा में विज ने कहा कि, ‘अगर सदन केवल सीबीआई जांच से संतुष्ट है, तो वह सदस्यों को आश्वासन देता हैं कि, ये मामला सीबीआई को सौंप देंगे।’
राज्य विधानसभा में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ''हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराई जाएगी। इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।" pic.twitter.com/wTyBpLbOhs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
इससे पहले प्रश्नकाल के तुरंत बाद, कांग्रेस सदस्यों ने राठी की हत्या का मुकदमा मुद्दा उठाया और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राठी की हत्या के मामले में सोमवार को हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक और 11 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया। वहीं मामले में इस हत्याकांड में 2 संदिग्ध हिरासत में लिए हैं।
Nafe Singh Rathee Murder Case Update: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच CBI को दी। उन्होंने कहा कि पुलिस राज्य में अपराध को रोकने के लिए जी जान से लगाती है। अगर विपक्ष को हरियाणा पुलिस पर भरोसा नहीं है। इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस हत्याकांड में सभी पहलुओं पर पर्दा उठना चाहिए। अनिल विज बोले राठी मर्डर मामले की सीबीआई से जांच करवाने से विपक्ष को तसल्ली मिलती है तो CBI जांच की अनुमति देता हूं।