Mysterious disease in Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर: राज्य के राजौरी जिले में एक अज्ञात बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 30 दिनों के भीतर इस बीमारी से तीन परिवारों में 11 बच्चों और 3 युवाओं की मौत हो गई है। इस रहस्यमयी बीमारी की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय कदम उठाए हैं।
चंडीगढ़ के पीजीआई, दिल्ली एम्स और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की विशेषज्ञ टीमें राजौरी पहुंची हैं। ये टीमें बीमारी के कारणों और संभावित जोखिमों का पता लगाने के लिए व्यापक जांच कर रही हैं। हालांकि अब तक इस बीमारी की पहचान नहीं हो सकी है।
Mysterious disease in Jammu-Kashmir : सरकारी अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है, और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है। वहीं, मेडिकल टीमें संदिग्ध लक्षणों और संक्रमण के संभावित स्रोतों की गहन जांच में जुटी हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी असामान्य लक्षण के प्रकट होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। बीमारी के कारणों का जल्द पता लगाने और इसे फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Mysterious disease claims 15 lives in Jammu & Kashmir village.
Read full story on our Facebook/Instagram. #JammuKashmir #JNK #Rajouri #Jammu #Disease #Death #India #National #News #Imphalgram pic.twitter.com/ycBNgtO9SJ
— Imphalgram (@imphalgram) January 15, 2025