जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय बीमारी, चार और लोग अस्पताल में भर्ती |

जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय बीमारी, चार और लोग अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय बीमारी, चार और लोग अस्पताल में भर्ती

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 08:36 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 8:36 pm IST

राजौरी/जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडहाल गांव से तीन बहनों समेत चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले डेढ़ महीने में एक रहस्यमय बीमारी ने जिले में 17 लोगों की जान ले ली है।

एक केंद्रीय टीम ने बुधवार को भी जिले के तीन परिवारों में हुई इन मौतों के कारणों की अपनी जांच जारी रखी।

जांच में शामिल एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि 200 से अधिक नमूने विभिन्न संस्थानों में जांच के लिए भेजे गए हैं।

बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 16 से 22 वर्ष की तीन बहनों को बडहाल से राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी) में स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार एक अन्य मरीज जावेद अहमद (24) को मंगलवार शाम जीएमसी राजौरी से पीजीआई चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि चारों मरीज उन तीन परिवारों के करीबी रिश्तेदार हैं, जिन्होंने रहस्यमय बीमारी के कारण अपने सदस्यों को खो दिया।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली से अंतर-मंत्रालयी दल ने अपनी जांच के तहत लगातार तीसरे दिन कोटरंका उप-मंडल के बडहाल का दौरा किया।

जीएमसी राजौरी के वरिष्ठ महामारी विज्ञानी एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख शुजा कादरी ने बताया कि अब तक की सभी जांचों से यह स्पष्ट हो गया है कि गांव में मौतें किसी संक्रामक बीमारी का नतीजा नहीं थीं। इसलिए, जांच को खाद्य पदार्थों में जहर की पहचान तक सीमित कर दिया गया है।

जांच में शामिल कादरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “अपनी जांच के आधार पर अब तक हम कुछ संभावित निष्कर्षों पर पहुंचे हैं, जिनकी पुष्टि प्रयोगशाला निदान द्वारा की जाएगी? यह कुछ ऐसा है जो भोजन से जुड़ा है।”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers