जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी हालात में मौतें: उपमुख्यमंत्री शोकसंतप्त परिवारों से मिले,जांच का आश्वासन |

जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी हालात में मौतें: उपमुख्यमंत्री शोकसंतप्त परिवारों से मिले,जांच का आश्वासन

जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी हालात में मौतें: उपमुख्यमंत्री शोकसंतप्त परिवारों से मिले,जांच का आश्वासन

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 11:06 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 11:06 pm IST

राजौरी/जम्मू, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को राजौरी जिले के बधाल गांव का दौरा किया जहां दो महीने से भी कम समय में रहस्यमयी परिस्थितियों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने शोकसंतप्त परिवारों से मिलकर उन्हें निर्णायक जांच कराने का आश्वासन दिया।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने शोक संतप्त परिवार के लोगों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह गांव, जम्मू कश्मीर और देश के लिए एक बड़ी त्रासदी है। कोई भी सरकार नहीं चाहेगी कि ऐसी परिस्थितियों में लोगों की मृत्यु हो।’’

चौधरी ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि सरकार जारी जांच को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौतें किसी स्वभाविक कारण से हुई हैं, तो सरकार इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। लेकिन अगर यह अन्य कारण से हुई है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हम पता लगाएंगे कि इन सभी लोगों की जान कैसे गई। हमें उम्मीद है कि वास्तविकता जल्द ही सबके सामने आ जाएगी।’’

राजौरी के कोटरंका उपमंडल के बधाल गांव में पिछले साल दिसंबर से अब तक तीन परिवारों के सोलह सदस्यों की मौत हो चुकी है और इनमें से सात लोगों की मौत रविवार से अब तक हुई है।

अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के तीन घरों को सील कर दिया है और उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी आवास में स्थानांतरित किया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा गठित एक विशेष जांच दल मौतों के पीछे के कारणों की जांच कर रहा है।

चौधरी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और यह पता लगाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि ये मौतें स्वभाविक कारणों से हुई हैं या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों को मुआवजे का प्रारंभिक भुगतान कर दिया गया है।’’

भाषा संतोष अमित

अमित

अमित

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers