जहांगीराबाद: Wife Smokes bidi बीते कुछ दसकों में देश में तलाक के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इनमें से अधिकतर मामले घरेलू हिंसा के सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश जहांगीराबाद से सामने आया है, जहां थाने में जाकर पति ने अपनी पत्नी से तलाक दिलाने की मांग की है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी बीड़ी पीती है, जिससे मुझे एलर्जी होती है, कई बार समझाने के बावजूद नहीं मानती। उससे तलाक दिला दो। वहीं, पत्नी का कहना है कि वह टेंशन में होती है तो बीड़ी पीती है। अब शादी बचाने के लिए उसने भविष्य में बीड़ी नहीं पीने का वादा किया है।
JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Wife Smokes bidi जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति करीब एक सप्ताह पूर्व एसएसपी दफ्तर स्थित महिला सेल कार्यालय पहुंचा। जहां उसने महिला सेल प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपा और बताया कि उसकी पत्नी बीड़ी पीने की शौकीन है। उसके बीड़ी पीने से समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी खराब हो रही है। इस संबंध में उसने कई बार पत्नी को समझाया। लेकिन, वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है।
Read More: देश में कोरोना के 1,68,063 नए केस, 277 ने तोड़ा दम, ओमिक्रॉन के 4,461 मामले आए सामने
उसके मायके पक्ष से भी इस संबंध में शिकायत की गई। लेकिन, उनके समझाने के बाद भी उसकी पत्नी नहीं मान रही है। पति ने बताया कि उसके दोस्त व रिश्तेदार भी कई बार उसे टोक चुके हैं। जिस पर महिला सेल प्रभारी ने उसे समझाया और उसकी पत्नी को बुलवाया।
जब पुलिस ने महिला से बीड़ी पीने का कारण पूछा तो उसने बताया कि जब भी वह किसी बात को लेकर परेशान होती है तो बीड़ी पी लेती है। जिस पर महिला सेल प्रभारी ने उससे कहा कि बीड़ी पीने से उसके शारीरिक नुकसान के साथ ही पति को भी परेशानी हो रही है। जिससे दोनों की शादी खतरे में पड़ गई है। इसके बाद दोनों के बीच फैसला करा घर भेज दिया।
Read More: Jio ग्राहकों को हर दिन मिलेगा 200 रुपए का फायदा, जानिए कैसे पाएं हर रिचार्ज पर कैशबैक
Follow us on your favorite platform:
All Wine Shop Close: आज से पूरे प्रदेश में इतने…
2 hours agoलुधियाना में चोरी के शक में महिला और उसकी तीन…
4 hours agoट्रंप की वापसी के साथ ‘टैरिफ’ घरेलू शब्द बन गया…
9 hours ago