Neha Hiremath Murder Case : 'मेरे बेटे ने गलत किया, कानून उसे सजा देगा', फैयाज के पिता ने नेहा के परिजनों से मांगी माफ़ी | Faiyaz's father apologizes to Neha's family

Neha Hiremath Murder Case : ‘मेरे बेटे ने गलत किया, कानून उसे सजा देगा’, फैयाज के पिता ने नेहा के परिजनों से मांगी माफ़ी

Neha Hiremath Murder Case : फैयाज के पिता ने पीड़ित परिवार से माफी मांगते हुए बेटे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

Edited By :   Modified Date:  April 22, 2024 / 10:27 AM IST, Published Date : April 22, 2024/10:27 am IST

नई दिल्ली : Neha Hiremath Murder Case : कर्णाटक के हुबली जिले से बीते दिनों एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक कॉलेज परिसर में कांग्रेस के एक पार्षद की बेटी की 23 वर्षीय फैयाज ने दिन दहाड़े हत्या कर दी। वहीं अब फैयाज के पिता ने पीड़ित परिवार से माफी मांगते हुए बेटे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

शिक्षक और फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘उन्हें गुरुवार शाम करीब 6 बजे घटना के बारे में पता चला और वो अपने बेटे की करतूत से पूरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने नम आंखों से कहा, ‘फैयाज ऐसी सजा दी जाए कि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिमाकत न करे। मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार के सदस्यों से माफी मांगता हूं। वह मेरी बेटी की तरह थी।’

यह भी पढ़ें : Indore News: फिर सामने आया तीन तलाक का मामला! मायके से पैसे लाने पत्नी पर बनाया दबाव, विरोध करने पर तलाक बोलकर निकाला घर से बाहर 

पैसों की जरुरत होती थी तभी करता था फोन : बाबा साहेब सुबानी

Neha Hiremath Murder Case :  फैयाज के पिता सुबानी ने कहा कि, वह और उनकी पत्नी पिछले छह साल से अलग रह रहे हैं और फैयाज अपनी मां के साथ रहता था तथा जब भी उसे पैसों की जरूरत होती थी तो वह उन्हें फोन करता था। उन्होंने आखिरी बार करीब तीन महीने पहले अपने बेटे से बात की थी। फैयाज के पिता ने कहा कि, करीब आठ महीने पहले नेहा के परिवार ने उन्हें फोन कर जानकारी दी थी कि उनका बेटा नेहा को परेशान कर रहा है। अपने बेटे की गलती स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि, फैयाज और नेहा एक-दूसरे से प्यार करते थे।

यह भी पढ़ें : Virat Kohli No Ball Controversy: ‘नो बॉल थी वो गेंद’, BCCI को करना चाहिए नियम में बदलाव, कोहली के विकेट पर भड़के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर 

मेरे बेटे ने गलत किया : फैयाज के पिता

उन्होंने कहा, ‘फैयाज ने मुझे बताया था कि वह उससे शादी करना चाहता है लेकिन मैंने हाथ जोड़कर उसे इनकार कर दिया था।’अपने बेटे के कृत्य की निंदा करते हुए फैयाज के पिता ने कहा कि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ ऐसा अत्याचार नहीं करना चाहिए। उन्होंने रोते हुए हाथ जोड़कर कहा, ‘मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं। मेरे बेटे ने गलत किया है। कानून उसे सजा देगा और मैं इसका स्वागत करूंगा। मेरे बेटे की वजह से मेरे शहर पर कलंक लग गया है। मुनावल्ली के लोग कृपया मुझे माफ कर दें।’

नेहा के परिजन कर रहे मौत की सजा की मांग

Neha Hiremath Murder Case :  नेहा का परिवार यह मांग कर रहा है कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। परिवार के लोगों ने कहा कि उनकी बेटी का फैयाज से कोई रिश्ता नहीं था और आरोपी ने नेहा को इसलिए चाकू से गोदा क्योंकि उसने फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें : Girls Demands Reopen OYO: आपने तो OYO बंद करा दिया…हम जाएं तो कहां जाएं? विधायक रिकेश सेन ने सोचा भी नहीं रहा होगा ये होगा OYO बंद कराने का नतीजा

18 अप्रैल को हुई थी वारदात

कर्नाटक के कई हिस्सों में फैयाज को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए हैं। हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वह MCA प्रथम वर्ष की छात्रा थी जबकि फैयाज उसका पूर्व सहपाठी था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, फैयाज ने नेहा पर कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन नेहा कुछ समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News