MVA Crisis: Shiv Sena sends 4 names of MLA for disqualification

शिवसेना ने विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे 4 और विधायकों के नाम, कहा- इन्हें अयोग्य करा दिया जाए, अब तक 16 नेताओं के नाम भेजे

शिवसेना ने विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे 4 और विधायकों के नाम! MVA Crisis: Shiv Sena sends 4 names of MLA for disqualification

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: June 25, 2022 12:35 am IST

मुंबई: MVA Crisis शिवसेना ने चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजे हैं ताकि उनके खिलाफ अयोग्य करार देने की कार्रवाई शुरू की जा सके। एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने यहां कहा कि पार्टी बागी धड़े के 16 विधायकों को भी नोटिस जारी करेगी और उनसे सोमवार तक जवाब देने को कहेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही प्रेमिका को प्रेमी ने चौथी मंजिल से फेंका नीचे, साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम 

MVA Crisis जिन चार विधायकों के नाम उपाध्यक्ष के पास भेजे गए हैं उनमें संजय रायमुलकर, चिमन पाटिल, रमेश बोरनारे और बालाजी कल्याणकर शामिल हैं। सावंत ने कहा, ‘‘उन्हें एक पत्र जारी करने के बावजूद उनमें से कोई भी मुंबई में यहां बुधवार शाम को हुई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुआ।’’

Read More दहेज के लिए पत्नी की हत्या, परिजनों ने की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार… 

पार्टी ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 नेताओं के नाम पहले ही उपाध्यक्ष को भेजकर उन्हें अयोग्य करार देने की मांग की है। सावंत ने कहा, ‘‘अब केवल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना में उनकी वापसी के बारे में फैसला ले सकते हैं, वरना पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हैं। उन्होंने भगवा ध्वज के साथ विश्वासघात किया है।’’

Read More: जल्द आ सकती है केजीएफ चैप्टर 3, डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म को लेकर कही ये बात…