हैदराबाद, दो नवंबर (भाषा) सिकंदराबाद स्थित मुथ्यालम्मा मंदिर में मूर्ति को खंडित करने के आरोपी सलमान सलीम ठाकुर को शनिवार को यहां की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी मूर्ति को खंडित करने के बाद भागने की कोशिश करने के दौरान स्थानीय लोगों के झड़प में घायल हो गया था और उसका इलाज चल रहा था। उसे एक नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात को मंदिर का कथित तौर पर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और देवी मुथ्यलम्मा के विग्रह को खंडित कर दिया।
पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र का निवासी है और एक कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए अक्टूबर की शुरुआत में हैदराबाद आया था।
पुलिस ने बताया कि उसका मुंबई में इसी तरह के अपराधों में शामिल होने का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)