Muslims do not have right to a second marriage

ऐसे मुसलमानों को नहीं है दूसरी शादी का अधिकार, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Muslims not have right to second marriage : एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी का अधिकार देने वाले इस्लामिक कानून को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 11, 2022 9:26 am IST

प्रयागराज : Muslims not have right to second marriage : एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी का अधिकार देने वाले इस्लामिक कानून को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैलसा सुनाया है। हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि पत्नी की सहमति के बगैर दूसरी शादी करना पहली पत्नी के साथ क्रूरता है। कोर्ट यदि पहली पत्नी की मर्जी के खिलाफ पति के साथ रहने को बाध्य करती है तो यह महिला के गरिमामय जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का उल्लघंन होगा।

यह भी पढ़े : Tiger in MANIT Campus: 30 अक्टूबर तक के लिए NIT की क्लासेस रद्द, प्रबंधन ने स्टूडेंट को दिया हॉस्टल खाली करने का निर्देश, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

सक्षम न होने पर दूसरी शादी करने की इजाजत नहीं

Muslims not have right to second marriage :  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस्लामिक कानून एक पत्नी के रहते मुस्लिम व्यक्ति को दूसरी शादी करने का अधिकार देता है, लेकिन उसे पहली पत्नी की मर्जी के खिलाफ कोर्ट से साथ रहने के लिए बाध्य करने का आदेश पाने का अधिकार नहीं है। इस दौरान कोर्ट ने कुरान की सूरा 4 आयत 3 के हवाले से कहा कि यदि मुस्लिम अपनी पत्नी व बच्चों की सही देखभाल करने में सक्षम नहीं है तो उसे दूसरी शादी करने की इजाजत नहीं होगी।

यह भी पढ़े : Weather Update: राजधानी समेत इन राज्यों में जारी रहेगा बारिश का कहर! IMD ने दी 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

Muslims not have right to second marriage :  कोर्ट ने परिवार अदालत संतकबीर नगर द्वारा पहली पत्नी हमीदुन्निशा उर्फ शफीकुंनिशा को पति के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ रहने के लिए आदेश देने से इनकार करने को सही करार दिया और फैसले व डिक्री को इस्लामिक कानून के खिलाफ मानते हुए रद्द करने की मांग में दाखिल प्रथम अपील खारिज कर दी। यह फैसला जस्टिस एसपी केसरवानी और जस्टिस राजेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने अजीजुर्रहमान की अपील पर दिया।

यह भी पढ़े : Russia fired 84 missiles: एक के बाद एक दागी 84 मिसाइलें, भीषण हमले से हिल उठी धरती, तबाह हुआ सब कुछ 

कुरान नहीं देता दूसरी शादी करने की इजाजत

Muslims not have right to second marriage :  कोर्ट ने कहा कि जिस समाज में महिला का सम्मान नहीं, उसे सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता। महिलाओं का सम्मान करने वाले देश को ही सभ्य देश कहा जा सकता है। कोर्ट ने कहा मुसलमानों को स्वयं ही एक पत्नी के रहते दूसरी से शादी करने से बचना चाहिए। कोर्ट ने कहा एक पत्नी के साथ न्याय न कर पाने वाले मुस्लिम को दूसरी शादी करने की स्वयं कुरान ही इजाजत नहीं देता। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के तमाम फैसलों का हवाला दिया और कहा कि संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत प्रत्येक नागरिक को गरिमामय जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार प्राप्त है। अनुच्छेद-14 सभी को समानता का अधिकार देता है और अनुच्छेद-15(2) लिंग आदि के आधार पर भेदभाव करने पर रोक लगाता है।

यह भी पढ़े : DA Hike: राज्य सरकार ने दिया कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 % की बढ़ोत्तरी का ऐलान, केंद्र के समान हुआ भत्ता

नागरिकों को संवैधानिक मूल अधिकार से नहीं किया जा सकता वंचित

Muslims not have right to second marriage :  कोर्ट ने कहा कि कोई भी व्यक्तिगत कानून या चलन संवैधानिक अधिकारों को उल्लंघन नहीं कर सकता। कोर्ट ने कहा पर्सनल लॉ के नाम पर नागरिकों को संवैधानिक मूल अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। जीवन के अधिकार में गरिमामय जीवन का अधिकार शामिल हैं। कोई भी मुस्लिम पत्नी-बच्चों की देखभाल नहीं कर सकता तो उसे पहली पत्नी की मर्जी के खिलाफ दूसरी से शादी करने का अधिकार नहीं है। यह पहली पत्नी के साथ क्रूरता है। कोर्ट भी पहली पत्नी को पति के साथ रहने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।

यह भी पढ़े : स्विस बैंक में इन नामी हस्तियों ने जमा कर रखे हैं अरबों रुपए, खाताधारकों की सूची जारी, अलर्ट मोड पर आयकर विभाग

जानें क्या है पूरा मामला

Muslims not have right to second marriage :  मालूम हो कि अजीजुर्रहमान व हमीदुन्निशा की शादी 12मई 1999 में हुई थी। वादी पत्नी अपने पिता की एक मात्र जीवित संतान है। उसके पिता ने अपनी अचल संपत्ति अपनी बेटी को दान कर दी। वह अपने तीन बच्चों के साथ 93 वर्षीय अपने पिता की देखभाल करती है। बिना उसे बताये पति ने दूसरी शादी कर ली और उससे भी बच्चे हैं। पति ने परिवार अदालत में पत्नी को साथ रहने के लिए केस दायर किया। परिवार अदालत ने पक्ष में आदेश नहीं दिया तो हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers