Hajj Guidelines 2025 for Indian Couples: Muslim Husband wife Could not Sleep in one Room in Hotel

Hajj Guidelines 2025 for Indian Couples: होटल में एक साथ नहीं सो सकेंगे मुस्लिम पति-पत्नी, जारी किए गए नए दिशा-निर्देश, सभी को पालन करना होगा नियम

Hajj Guidelines 2025 for Indian Couples: होटल में एक साथ नहीं सो सकेंगे मुस्लिम पति-पत्नी, जारी किए गए नए दिशा-निर्देश, सभी को पालन करना होगा नियम

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2024 / 01:47 PM IST
,
Published Date: August 27, 2024 1:47 pm IST

नई दिल्ली: Hajj Guidelines 2025 for Indian Couples भारत एक ऐसा देश है जहां से हर साल करोड़ों लाखों लोग हर यात्रा करने जाते हैं। हज पर जाने वालों के भारत सरकार के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है। लेकिन इस बीच हज पर जाने वाले भारतीयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल सऊदी अरब सरकार हज यात्रा से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इस ​नए नियम के तहत अब भारतीय पति-पत्नी होटल के कमरे में एक साथ नहीं सो सकेंगे। यानि अब हज पर जाने वाले पति-पत्नी को अलग-अलग कमरे में रहना होगा।

Read More: Kolkata Nabanna Rally Updates: कोलकाता केस पर फूटा छात्रों को गुस्सा, प्रदर्शनकारियों ने तोड़े बैरिकैडिंग, CM ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग

एक साथ नहीं सो सकेंगे पति-पत्नी

Hajj Guidelines 2025 for Indian Couples सऊदी अरब सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जाने के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी एक गाइडलाइन जारी की है। जारी निर्देश के अनुसार अब भारत से जाने वाले हज यात्रियों के लिए आस—पास में कमरे की व्यवस्था की जाएगी। ताकि जरूरत पडऩे पर एक-दूसरे की मदद कर सकें। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि पुरुषों को को महिलाओं के कमरे में जाने की इजाजत नहीं होगी।

Read More: MP News : लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने फिर ले ली एक मासूम की जान, पर्ची बनाने में ही अस्पताल ने लगाया एक घंटा, देखते ही देखते थम गई बच्ची की सांसें

क्यों लागू किया गया ऐसा नियम

मिली जानकारी के अनुसार हज पर आने वाले सभी देशों के पति-पत्नी अलग-अलग कमरे में रहते हैं, लेकिन भारतीय लोगों के लिए ऐसा नियम नहीं था। ऐसा नियम इसलिए बनाया गया था, क्योंकि इस पवित्र यात्र में पति-पत्नी के बीच पर्दा रहना चाहिए। बताया गया कि भारतीय पति-पत्नी को छूट इसलिए दी गई थी क्योंकि ज्यादातर यात्री बुजुर्ग और कम पढ़े-लिखे होते हैं।

Read More: अपनी ही नाबालिग बेटी पर खराब हुई पिता की नीयत, पहले बुझाई हवस..फिर मन नहीं भरा तो किया ऐसा काम

अलग-अलग कमरे की होगी व्यवस्था

बता दें कि अब तक राज्यवार महिला और पुरुष हज यात्रियों का ग्रुप बनाकर साथ-साथ कमरों में ठहराने की व्यवस्था थी। अब जिलेवार यात्रियों को एक इमारत में ठहराया जाएगा। इमारत के हर फ्लोर पर रिसेप्शन होगा, जहां पति-पत्नी बैठकर बातचीत कर सकेंगे। बुजुर्ग श्रेणी में उम्र की सीमा 70 से घटाकर 65 साल कर दी गई है। इस श्रेणी के यात्रियों को एक साथ रखा जाएगा।

Read More: Balochistan Liberation Army Attack: 24 घंटे के भीतर 53 पंजाबियों की हत्या, बीच सड़क पर आईडी देखकर मचाया कत्लेआम

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers