संगीत अकादमी ने वायलिन वादक श्रीरामकुमार के लिए संगीत कलानिधि पुरस्कार की घोषणा की |

संगीत अकादमी ने वायलिन वादक श्रीरामकुमार के लिए संगीत कलानिधि पुरस्कार की घोषणा की

संगीत अकादमी ने वायलिन वादक श्रीरामकुमार के लिए संगीत कलानिधि पुरस्कार की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 05:29 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 5:29 pm IST

चेन्नई, 23 मार्च (भाषा) संगीत अकादमी ने रविवार को 2025 के लिए वायलिन वादक आर के श्रीरामकुमार को प्रतिष्ठित संगीत कलानिधि पुरस्कार देने की घोषणा की।

संगीत अकादमी के अध्यक्ष एन मुरली के अनुसार भरतनाट्यम कलाकार उर्मिला सत्यनारायण को नृत्य कलानिधि पुरस्कार के लिए चुना गया है।

अकादमी की विज्ञप्ति में श्रीरामकुमार को ‘इस कला के सबसे प्रसिद्ध वायलिन वादकों में से एक’ बताया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार श्रीरामकुमार कर्नाटक के रुद्रपटनम के एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसने कई प्रसिद्ध संगीतकार दिए हैं।

अकादमी ने श्यामला वेंकटेश्वरन और तंजावुर आर. गोविंदराजन को ‘संगीत कला आचार्य’ पुरस्कार देने की घोषणा की।

विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रोफेसर सी ए श्रीधर को संगीतशास्त्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।

वायलिन वादक श्रीरामकुमार 99वीं वार्षिक सम्मेलन और संगीत अकादमी के संगीत कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे, जो 15 दिसंबर 2025 से एक जनवरी 2026 तक आयोजित होंगे।

भाषा योगेश राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)