Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj Update : बेंगलुरू। कर्नाटक से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां राज्य के बेलगाम जिले में एक जैन मुनि की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक चिकोड़ी तालुक के कुएं में जैन मुनि के शव के टुकड़े मिले हैं। जानकारी के मुताबिक छह जुलाई से ही जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज लापता चल रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी।
Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj Update : जैन मुनि की हत्या की सीबीआई जांच से इनकार करने के बाद विपक्षी दल भाजपा ने मंगलवार को सिद्धरमैया सरकार पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक विधानसभा में अध्यक्ष के आसन के सामने आकर हंगामा किया। भाजपा के विरोध के कारण दिन के दूसरे भाग में सदन की कार्यवाही बाधित हुई, जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादेर को सदन को पहले कुछ मिनटों के लिए और फिर शेष दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।
Murder of Jain monk Kamkumar Nandi Maharaj Update : यह आरोप लगाते हुए कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से राज्य में हत्या के मामले बढ़ रहे हैं, भाजपा ने मैसूर जिले में ‘युवा ब्रिगेड’ के एक सदस्य की हत्या का मामला भी उठाया और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के बारे में सरकार से सवाल किया। भाजपा विधायकों ने राज्य से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। जैन मुनि हत्या मामले में भाजपा की सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि सरकार ने सभी मामलों को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामलों की कुशलतापूर्वक जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। सत्ता पक्ष द्वारा मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आरोप लगाया कि सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमें इस सरकार और उसके कार्यों पर कोई भरोसा नहीं है, इसलिए हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’ इसके बाद भाजपा विधायक आसन के समक्ष आ गए।