नई दिल्ली: Train me reel banane ka video viral youtube सेल्फी लेना और इंस्टाग्राम रील्स बनाना हर किसी को पसंद है। हर को पॉपुलर और फेमस होने के लिए अपनी पसंद से एक से बढ़कर एक वीडियो और रील्स बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं ताकि वो वायरल हो सके। कई सारे लोग स्टंट वीडियो क्रिएट करते हैं, लेकिन कई बार यहीं वीडियो बनाना लोगों के लिए भारी पड़ जाता है और जान जोखिम में चले जाती है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। जहां एक युवक ने चलती ट्रेन में स्टंट करने की कोशिश की, जिसके चलते उन्हें अपना एक हाथ और पैर गवाना पड़ गया। अब वह बिस्तर पर पड़ा पछता रहा है।
Train me reel banane ka video viral youtube दरअसल, मुंबई की लोकल ट्रेन से स्टंट करते एक नौजवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में ये युवक चलती ट्रेन को पकड़कर अपने पैरों को प्लेटफॉर्म पर रगड़ रहा था। इस वीडियो के बाद उस जब एक और स्टंट कर रहा था तो खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाया और उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में इस शख्स का एक पैर और एक हाथ कट गया।
अब यह शख्स बिस्तर पर पड़ा हुआ है। एक वीडियो में उसने पुलिसकर्मियों के सामने बताया कि मेरा जो वीडियो वायरल हुआ, वह मार्च महीने में बनाया गया था। अप्रैल महीने में स्टंट करने के दौरान मेरे साथ घटना हुई और मेरा एक पैर, एक हाथ कट गया। शख्स का वीडियो शेयर कर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के स्टंट ना करें।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट करने और उसका अंजाम भुगत चुके लोगों का वीडियो सिनेमा हॉल में दिखाए जाने की जरूरत है, जिससे लोग सबक सीख सकें। एक ने लिखा कि ऐसे लोगों का वीडियो खूब शेयर किया जाना चाहिए, जिससे लोगों को पता चले कि दुर्घटना ना होने तक जो लोग खुद को शेयर समझते हैं, वही एक दिन बिल्ली बन जाते हैं।
Central Railway has identified the stunt performer from this viral video, who later lost an arm and leg during another stunt. @RPFCRBB swiftly took action to ensure safety.
We urge all passengers to avoid life-threatening stunts and report such incidents at 9004410735 / 139.… https://t.co/HJQ1y25Xkv pic.twitter.com/DtJAb7VyXI— Central Railway (@Central_Railway) July 26, 2024
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
3 hours ago