(राजेंद्र गुप्त)
महाकुंभ नगर, 13 जनवरी (भाषा) महाकुंभ के सेक्टर-16 में संगम लोअर मार्ग पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की याद में स्थापित शिविर समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़े लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सपा नेता और समर्थक शिविर में पहुंचकर मुलायम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के नाम से शिविर लगाने वाले सपा नेता संदीप यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अखबारों में इस शिविर के बारे में पढ़कर बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं।
यादव ने दावा किया कि पिछले दो दिनों में पांच से सात हजार लोग इस शिविर में आकर मुलायम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर चुके हैं।
शिविर में प्रवेश करते ही एक बड़ा-सा होर्डिंग दिखता है, जिस पर मुलायम के गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने की तस्वीर छपी हुई है। शिविर की दीवार पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय के छात्रों ने मुलायम की छवि उकेरी है।
वर्ष 2022 में इलाहाबाद उत्तर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके संदीप यादव ने बताया कि पार्टी से जुड़े एक सदस्य ने मुलायम की याद में बनाए गए शिविर के लिए स्विस कॉटेज दान किया, जिसमें कुछ श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा भी दी जा रही है और उनके लिए सुबह से ही पूड़ी-सब्जी का भंडारा लगाया जा रहा है।
शिविर में मुलायम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अलीगढ़ के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा, “अलीगढ़ से मेरे साथ छह महिलाओं समेत कुल 25 लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए आए हैं। हमने अखबार में शिविर के बारे में पढ़ा, जिसके बाद हमने यहां आकर नेताजी को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया।”
ग्वालियर से आए पप्पन यादव ने बताया कि उन्हें भी इस शिविर के बारे में अखबार में छपी खबर के माध्यम से पता चला और वह अपने साथियों के साथ यहां नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
संदीप यादव ने कहा, “शिविर में अधिक से अधिक लोगों को ठहरने की सुविधा देने के लिए वह दो और टेंट किराए पर लेंगे। इस तरह, 100 फुट लंबे और 50 फुट चौड़े क्षेत्र में स्थापित इस शिविर में टेंट की कुल संख्या पांच हो जाएगी।”
यादव ने बताया कि वह मकर संक्रांति के बाद शिविर में अपनी गाय भी लाएंगे, ताकि लोगों को गोसेवा का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जब गंगा स्नान के लिए मेले में आएंगे, तो वह भी इस शिविर का दौरा करेंगे।
संदीप यादव ने बताया, “हमारा शिविर सेक्टर-16 में स्थापित किन्नर अखाड़े के भव्य शिविर के पास है, जिससे आने वाले दिनों में भारी संख्या में लोग नेताजी को श्रद्धांजलि देने आएंगे। मेला संपन्न होने के बाद मुलायम की प्रतिमा प्रयागराज या लखनऊ में पार्टी के कार्यालय ले जाई जाएगी।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने गत शनिवार को इस शिविर का उद्घाटन किया था।
भाषा
राजेंद्र पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)