Mufti Salman Azhari police custody extended : कच्छ। मुफ्ती सलमान अजहरी की इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि कच्छ कोर्ट ने मुफ्ती सलमान अज़हरी की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ा दी है। सभी अनुयायियों से अनुरोध है कि वे शेख की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें और शांति बनाए रखें।
The Kutch court has extended the Police custody of Mufti Salman Azhari for 3 more days. All the followers are requested to pray for the safety of Shaykh, and maintain peace. #releasesalmanazhari
— Mufti Salman Azhari (@muftisalman_) February 8, 2024
बता दें कि अजहरी ने जूनागढ़ के एक जलसा (जनसभा) में कथित नफरती भाषण दिया था, जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद मुफ्ती अजहरी को 4 फरवरी को गुजरात ATS ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। फिलहाल मौलाना सलमान अजहरी अभी तीन दिन और पुलिस की हिरासत में रहेंगे।
Mufti Salman Azhari police custody extended : बता दें कि अजहरी पर एक और मामला दर्ज है। जूनागढ़ केस में मौलाना को कोर्ट से बेल मिलने के फौरन बाद गुजरात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, क्योंकि उनके खिलाफ गुजरात के कच्छ जिले में एक और मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है।
एनआईए ने आतंकी साजिश में शामिल होने के आरोप में…
29 mins ago