Mufti Salman Azhari police custody extended

Maulana Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ी, जानें क्या है पूरा मामला…

Mufti Salman Azhari police custody extended: मुफ्ती सलमान अजहरी की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ी, जानें क्या है पूरा मामला...

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2024 / 09:06 PM IST
,
Published Date: February 8, 2024 9:05 pm IST

Mufti Salman Azhari police custody extended : कच्छ। मुफ्ती सलमान अजहरी की इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि कच्छ कोर्ट ने मुफ्ती सलमान अज़हरी की पुलिस हिरासत 3 दिन और बढ़ा दी है। सभी अनुयायियों से अनुरोध है कि वे शेख की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें और शांति बनाए रखें।

Read more: Balaghat Naxalite News: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हॉकफोर्स की बड़ी कार्रवाई, कुकर बम समेत कई सामग्री बरामद… 

बता दें कि अजहरी ने जूनागढ़ के एक जलसा (जनसभा) में कथित नफरती भाषण दिया था, जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद मुफ्ती अजहरी को 4 फरवरी को गुजरात ATS ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। फिलहाल मौलाना सलमान अजहरी अभी तीन दिन और पुलिस की हिरासत में रहेंगे।

Read more: Insomnia Remedies: कहीं आपकी भी तो नहीं उड़ गई है रातों की नींद, अगर हां.. तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार

Mufti Salman Azhari police custody extended : बता दें कि अजहरी पर एक और मामला दर्ज है। जूनागढ़ केस में मौलाना को कोर्ट से बेल मिलने के फौरन बाद गुजरात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, क्योंकि उनके खिलाफ गुजरात के कच्छ जिले में एक और मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers