MQ-9B Drone: अमेरिका ने भारत को 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल चीन- पाकिस्तान से लगी सीमा की निगरानी के लिए होगा। बता दें कि भारत ने करीब छह साल पहले इस ड्रोन में रुचि दिखाई थी। यह ड्रोन इतने बेरहमी से हमला करता है कि दुश्मनों को इसका खौफ सताएगा। बता दें कि एमक्यू-9बी प्रीडेटर जल्द ही भारत की सेना को मिलने वाला है। इसे रीपर ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है। 31 में से नौसेना को 15 सी गार्जियन ड्रोन मिलेंगे। इसके अलावा, वायु सेना और थल सेना दोनों को ही आठ-आठ स्काई गार्जियन ड्रोन मिलेंगे। भारत में अभी ‘हंटर-किलर’ ड्रोन का उपयोग होता है, लेकिन इस रीपर ड्रोन के आने से सेना की ताकत और बढ़ जाएगी।
MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खासियत
सी गार्डियन ड्रोन से होगी हिंद महासागर क्षेत्र की निगरानी
दरअसल, एलओसी और एलएसी पर पाकिस्तान और चीने के साथ भारत के संबंध काफी खराब हैं। सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की चुनौती बनी रहती है। पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध के बाद सरकार ने अमेरिका से एक साल के लिए दो एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन पट्टे पर लिए थे। ड्रोन का इस्तेमाल हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी गतिविधि पर नजर रखने के लिए किया गया था। बाद में लीज अवधि बढ़ा दी गई। अब इस ड्रोन के साथ भारतीय सेना आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने में और अधिक सक्षम हो जाएगी।
CNG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और…
1 hour agoलव, सेक्स और धोखा.. शादी का झांसा देकर महिला के…
3 hours ago