Anganwadi and Asha workers Honorarium: बढ़ेगा आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय!.. लोकसभा में इस सासंद ने उठाया मुद्दा, पूछे ये सवाल

सांसदों का वेतन बढ़ गया, आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों का मानदेय कब बढ़ेगा: पप्पू यादव

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 05:47 PM IST
Anganwadi and Asha workers Honorarium increase

Anganwadi and Asha workers Honorarium increase || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • सांसद पप्पू यादव ने आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की मांग।
  • लोकसभा में वंचित तबकों के लिए पेंशन और छात्रवृत्ति बढ़ाने की अपील।
  • सपा सांसद ने यूपी में दलितों पर बढ़ते अत्याचार का मुद्दा उठाया।

Anganwadi and Asha workers Honorarium increase: नई दिल्ली: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग उठाई। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि सांसदों का वेतन बढ़ गया है, आशा कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कर्मियों और रसोइयों का मानदेय कब बढ़ेगा?

Read More: Ban on Big Boss: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर लगेगा बैन! अश्लीलता परोसने का आरोप, जानें किसने की है प्रतिबंध की मांग

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सदस्य ने सरकार से आग्रह किया कि इन लोगों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने वंचित तबकों के लोगों के लिए पेंशन और छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की मांग भी की। कांग्रेस के वीके श्रीकंदन ने भी सरकार से आग्रह किया कि केरल की आंगनवाड़ी कर्मियों की सभी मांगों को पूरा करते हुए उनकी सुविधाएं बढ़ाई जाएं।

Anganwadi and Asha workers Honorarium increase: समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का विषय उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र फैजाबाद के मिल्कीपुर में एक दलित महिला के साथ कथित अत्याचार की घटना का उल्लेख किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया जाए।

बदला आँगनबाड़ी का समय

प्रदेश में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में अस्थायी बदलाव किया है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार, 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 7ः00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में केंद्रों का संचालन 6 घंटे की बजाय 4 घंटे ही संचालित रहेंगे। जिससे बच्चों को भीषण गर्मी से बचाया जा सके।

Read Also: Salman Khan Wearing Special Edition Watch: ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने नजर आए भाईजान, कीमत 34 लाख रुपए, फैंस को दिया ये मैसेज

Anganwadi and Asha workers Honorarium increase: विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकाल समाप्त होने के बाद 1 जुलाई 2025 से आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक पुनः 6 घंटे के लिए संचालित किए जाएंगे। नौनिहालों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में परिवर्तन किए गए हैं।

लोकसभा में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की मांग किसने उठाई?

निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की।

आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय को लेकर सरकार का क्या रुख है?

फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विभिन्न सांसदों ने मानदेय बढ़ाने और सुविधाएं सुधारने की मांग उठाई है।

कांग्रेस और सपा सांसदों ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन ने केरल की आंगनवाड़ी कर्मियों की सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और दलितों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया।