नई दिल्ली। Mpox And Unsafe Sex : कुछ सालों पहले जिस तरह कोरोना ने अपने हाहाकार मचाया हुआ था ठीक उसी तरह अब तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसकी दस्तक अब भारत में भी हो गई है इसे लेकर हाल ही में एक मंकी पॉक्स का मामला सामने आया है। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने संदिग्धों की स्क्रीनिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की हिदायत दी है। वहीं इस मामले में WHO यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन मंकीपॉक्स को लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।
वहीं, अब सरकार ने एमपॉक्स को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक एडवायजरी जारी कर दी है। दूसरी ओर, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है अनसेफ सेक्स यानी असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी एमपॉक्स का खतरा बढ़ता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी में बताया गया है कि पूरी दुनिया में इस वायरस के ट्रांसमिशन के तरीकों में सेक्सुअल कॉन्टैक्ट सबसे कॉमन रहा है। इसका मतलब है कि एमपॉक्स से संक्रमित शख्स के साथ अनसेफ यौन संबंध बनाने से एमपॉक्स की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है।
Read More: Sapno Ka Matlab: पितरों का सपनों में दिखना शुभ या अशुभ? मतलब जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Mpox And Unsafe Sex : अमेरिका की हेल्थ एजेंसी सीडीसी ने बताया कि अगर किसी को भी एमपॉक्स का कोई भी लक्षण दिख रहा है तो वे अपने पार्टनर से बात करें। दोनों से किसी में भी एमपॉक्स के लक्षण दिखते हैं तो यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही कहा गया कि अगर आपके पार्टनर को एमपॉक्स हो गया है या ऐसा लग रहा है कि एमपॉक्स हो सकता है, तो ऐसे में संबंध बनाने से बचना चाहिए साथ ही सावधानी बरतनी चाहिए। असुरक्षित यौन संबंध बिल्कुल न बनाएं। ध्यान रखें कि यह भी जरूरी नहीं है कि कंडोम का इस्तेमाल करने से एमपॉक्स संक्रमण से बचा जा सकता है।
न्यायालय ने गोद लिए गए बच्चे की उम्र तीन महीने…
21 mins ago