MP Supriya Sule product of familyism : नई दिल्ली। दिल्ली अध्यादेश बिल पर लोकसभा में चर्चा हो रही है। विपक्षी पार्टियां इस बिल को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही हैं। इस बिल पर चर्चा के दौरान सांसदों ने अपनी-अपनी राय रखी, वहीं एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने परिवारवाद का मुद्दा उठाया और सत्तारूढ़ एनडीए पर जमकर बरसीं। महाराष्ट्र के बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह परिवारवाद की प्रोडक्ट हैं। शरद पवार की बेटी हैं। उन्हें इसका बहुत अभिमान है।
"मैं परिवारवाद का प्रोडक्ट हूं, शरद पवार की बेटी हूं, मुझे इसका बहुत अभिमान है"
◆ NCP के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का बयान
Supriya Sule | #SupriyaSule | @supriya_sule | #SharadPawar pic.twitter.com/PA8SQqkss9
— News24 (@news24tvchannel) August 4, 2023
Read more: लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर, 6 से अधिक गांवों का टूटा संपर्क, आवागमन बाधित
MP Supriya Sule product of familyism : राजनीति में अक्सर परिवारवाद का मामला उठता ही है और सत्ता पक्ष और विपक्ष समय-समय पर एक दूसरे को निशाना बनाते रहते हैं। एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को भी इस मामले पर अक्सर निशाना बनाया जाता है। इसलिए उन्होंने लोकसभा में इसको लेकर जवाब दिया। सुले ने कहा कि, ‘परिवारवाद का प्रोडक्ट हूं, मुझे इसका गर्व है। बीजेपी में जो परिवारवाद है उसका क्या? जीके वासन, कर्नाड संगामा, चिराग पासवान, दुष्यंत चौटाला जब एनडीए के बैठक में आते हैं तो क्यों कुछ नहीं कहते हैं।” बता दें कि जिन नेताओं का जिक्र सुले ने किया है वे सभी अपने पिता की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रहे हैं।
CNG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और…
2 hours ago