Shiv Sena MP Sanjay Raut statement

Sanjay Raut statement: ‘किसी की जागीर नहीं मथुरा, अयोध्या और द्वारका..’, अपनी ही पार्टी के नेता के दौरे पर शिवसेना सांसद ने दिया बड़ा बयान

Sanjay Raut statement: 'किसी की जागीर नहीं मथुरा, अयोध्या और द्वारका..', अपनी ही पार्टी के नेता के दौरे पर शिवसेना सांसद ने दिया बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2023 / 12:26 PM IST
,
Published Date: November 27, 2023 12:26 pm IST

Shiv Sena MP Sanjay Raut statement: शिवसेना सांसद अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर आज अपनी ही पार्टी के नेता के दौरे पर दिए बयान के चलते वे चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि आज उद्धव गुट के शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे मथुरा दौरे पर हैं। आज वे यहां श्‍यामा श्‍याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे।

Read More: Handcart driver strangled: पजामे की डोरी से घोंटा ठेला चालक का गला, इस वजह से दो युवकों ने वारदात को दिया अंजाम 

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के मथुरा दौरे पर पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘मथुरा, अयोध्या और द्वारका किसी की जागीर नहीं है। हम एक ‘हिंदुत्ववादी’ पार्टी हैं… मुंबई से भी हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ता मथुरा गए हैं।’

Read More: Noida Car stunt video viral: ओवरस्पीड कार से अचानक होने लगी नोटों की बारिश, युवकों के हुड़दंगबाजी का वीडियो वायरल 

बता दें कि ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर, श्याम घाट पर स्थित विरासत मंदिर है, जिसका एन आर अल्लूरी के नागार्जुन फाउंडेशन की मदद से चतुर्वेदी के प्रयासों से हाल में जीर्णोद्धार किया गया है। 16वीं शताब्दी की शुरुआत में वल्लभाचार्य (1479-1531) ने इसे स्थापित किया था और विट्ठलनाथ जैसे उनके उत्तराधिकारियों ने इसका विस्तार किया था।