Sanjay Raut received death threats: महाराष्ट्र। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता और आरएस सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला जिसमें दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू मोसे वाला की तरह उनकी हत्या करने का जिक्र है। जिसके बाद संजय राउत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
Sanjay Raut received death threats: मिली जानकारी के मुताबिक दावा किया गया है कि धमकी देने वाले ने उन्हें मैसेज किया कि ‘तेरा भी मूसेवाला जैसा हाल कर दूंगा।’ ऐसा माना जा रहा है कि संजय राउत को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। संजय राउत को एक मैसेज में कहा गया है कि ‘तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला हो जायेगा। सलमान और तू फिक्स’
Sanjay Raut received death threats: यह धमकी लोरेंस बिश्नोई के नाम से टैक्स्ट मैसेज के रूप में दी गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पुणे का होने की जानकारी है। इसमें उसने लिखा है कि, मार दूंगा, हिन्दू विरोधी, दिल्ली में मिलो, सिद्धू मूसेवाला टाइप में AK47 से उड़ा दूंगा। इस मामले में राउत ने कहा कि मुझे एक धमकी भरा मैसेज मिला और मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है। मैं नहीं डरूंगा। मुझ पर भी हमले की ऐसी कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने क्या किया, राज्य के गृह मंत्री ने क्या किया?
Mumbai: I got a threat message and I have informed the police. I won't be scared. Similar attempts were made to carry an attack on me but what did the police do, what did the state's home minister do?: Sanjay Raut pic.twitter.com/BXRDFX7oKW
— ANI (@ANI) April 1, 2023
ये भी पढ़ें- प्रदेश को पहली और देश को मिली 11वीं वंदे भारत की सौगात, अभी इन रूट्स पर दौड़ रही ट्रेन
ये भी पढ़ें- अगर आपके पास भी है 500 रुपए का नोट तो हो जाए सावधान, RBI ने दी बड़ी अपडेट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
4 hours ago