MP Priyanka Chaturvedi on Delhi airport accident: नई दिल्ली। शिवसेना(यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान सामने आया है। सांसद प्रियंका ने कहा कि यह देखकर बेहद दुख हुआ है कि जनता के पैसों से जनता के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाते हैं और उसे जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। आज वही चीजें गिर रही है और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जल्दबाजी में जो काम होते हैं यह उसका एक उदाहरण है… किसने कब इसे बनाया इस समय वह जरूरी नहीं बल्कि एयरपोर्ट अथोरिटी, जिन्हें पैसे दिए गए और उनसे सुरक्षा के विषय में पूछना चाहिए। अगर यह 2009 में भी तैयार हुआ था तो 100 साल चलना चाहिए था।
#WATCH शिवसेना(यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह देखकर बेहद दुख हुआ है कि जनता के पैसों से जनता के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाते हैं और उसे जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, आज वही चीज़ें गिर रही है और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।… pic.twitter.com/7WjaKRsc0B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
वहीं इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि देश के सभी एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थिति की समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से कहा कि आज टर्मिनल-1 पर सुबह 5 बजे बेहद दुःखद घटना हुई। भारी बारिश की वजह से टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इसे बहुत गंभीर घटना के रूप में लिया गया है। न केवल इस पर एयरपोर्ट की, बल्कि पूरे देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, हम उन सभी की फिर से जांच करेंगे। हम सभी एयरपोर्ट की गहन जांच करेंगे।
MP Priyanka Chaturvedi on Delhi airport accident: दरअसल आज सुबह से हो रही भारी बारिश के बीच दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 एयरपोर्ट की छत गिर गई। हादसे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। वहीं, घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है।
गोवा 2024 : सीईओ मां के हाथों बच्चे की हत्या,…
56 mins ago