Big statement of MP Priyanka Chaturvedi: नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला सुनाया। नार्वेकर ने सीएम एकनाथ शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना। साथ ही नार्वेकर ने 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग वाली याचिका भी खारिज कर दी।
इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। हमने सुना था ‘वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा’ होता है’। 2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है ‘वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है’।
Big statement of MP Priyanka Chaturvedi: सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने आगे कहा कि यही हम महाराष्ट्र में होते हुए देख रहे हैं, जिस चीज़ को सुप्रीम कोर्ट ने ‘अवैध’ और ‘असंवैधानिक’ कहा था, उसे वैध करने का काम हो रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। हमने सुना था 'वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा' होता है'…2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है 'वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है'। यही हम महाराष्ट्र में होते… https://t.co/hnYggROLxK pic.twitter.com/Mgf0Qe636N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
Follow us on your favorite platform: