MP Navneet Rana on Pushpa Style says Jhukega nahi sala

झुकेगा नहीं साला…उद्धव सरकार की सियासी मुसीबतों के बीच पुष्पा स्टाइल में नजर आईं सांसद नवनीत राणा

झुकेगा नहीं साला...पुष्पा स्टाइल में नजर आईं सांसद नवनीत राणा! MP Navneet Rana on Pushpa Style says Jhukega nahi sala

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: June 25, 2022 4:33 am IST

मुंबई: Navneet Rana on Pushpa Style महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार इन दिनों मुसीबतों के दौर से गुजर रही है। सरकार के लगभग 50 विधायकों ने अपना एमवीए से गठबंधन तोड़ने की मांग को लेकर बगवात कर दिया है। इस सियासी घमासान के बीच मातोश्री के सामने हनुमान चालिसा पढ़ने का ऐलान करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अलग ही अंदाज में नजर आईं। एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के मौके पर पहुंचीं नवनीत राणा मीडिया के कैमरों के सामने पुष्पा स्टाइल में दिखीं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: अब कोई महिला नहीं करवा पाएगी अबॉर्शन, इस देश की सर्वोच्च अदालत ने पलट दिया 50 साल पुराना फैसला, सड़क पर उतरे लोग

Navneet Rana on Pushpa Style बता दें कि उद्धव ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे की ओर से बगावत किए जाने के बाद ही नवनीत राणा की टिप्पणी आई थी। उनका कहना था कि मैंने महाराष्ट्र से संकट को टालने के लिए 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है। नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैंने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है ताकि महाराष्ट्र को संकट से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे तो संकटमोचक से ही उम्मीद है कि वह राज्य को इस संकट से बचाएंगे। यही नहीं उन्होंने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार तो अपने ही कर्मों से गिर जाएगी।’

Read More: गायब युवती ढूंढने के बहाने पहले हेड कांस्टेबल को घर पर बुलाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 3 महिला गिरफ्तार

शिवसेना में मची कलह के बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी तंज कसने वाले पोस्टर लगाए हैं। मराठी में लिखे गए पोस्टर में लिखा है, ‘अब आपको कैसा महसूस हो रहा है?’ इस पोस्टर में आक्रामक अंदाज में राज ठाकरे की तस्वीर नजर आ रही है। बता दें कि राज ठाकरे ने अपने चाचा बालासाहेब ठाकरे से मतभेदों के चलते 2005 में शिवसेना छोड़ दी थी। उनकी उद्धव ठाकरे से लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता रही है। ऐसे में इस पोस्टर को शिवसेना पर ही तंज के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि एकनाथ शिंदे करीब 40 विधायकों के साथ गुवाहाटी में बैठे हैं और उनका कहना है कि वे ही असली शिवसेना हैं। शिवसेना के 56 सालों के इतिहास में यह चौथा मौका है, जब पार्टी को इस तरह से टूट का सामना करना पड़ा है।

Read More: बोल्ड पोज के चक्कर में ब्रालेस हो गई बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस, एक ने तो सिर्फ केले के पत्ते ही ढका बदन