Parliament Session 2024: दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। इतना ही नहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। वहीं संसद में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास वो क्षमता ही कहां है कि वे पीएम मोदी की कही हुई बातों को सुने।
संसदीय परंपरा में ऐसा बहुत कम होता है जब सामने(विपक्ष में) सभी को बोलने का मौका दिया जाए और उसके बाद भी प्रधानमंत्री को बोलने ना दिया जाए। देश देख रहा है। प्रधानमंत्री ने भी आज प्रार्थना की कि ऐसी साजिशों पर लगाम लगनी चाहिए और यह स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के लिए ठीक नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक खास तरह के इकोसिस्टम ने देश को 70 साल तक लूटा है। मैं इस इकोसिस्टम को चेतावनी देना चाहता हूं। ये चाहते हैं कि देश के विकास को रोक देंगे। मैं बता देना चाहता हूं कि उनकी हर साजिश का जवाब उन्हीं की भाषा में मिलेगा, उनकी कोशिशों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
Parliament Session 2024: सांसद मनोज तिवारी ने सांसद में केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने अपने भाषण में टीएमसी की पार्टी पर एक्ट्रेस के अपमान का आरोप लगाया। मनोज तिवारी ने आगे दिल्ली सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि आज भी दिल्ली में लोग पानी के भटक रहे हैं। वहीं मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कहा कि देश की जनता उन्हें ऐसे ही नहीं चुनी है। बल्कि देश की जनता चाहती है कि पीएम मोदी के साथ साथ भाजपा पार्टी की भी आयु बढ़े।
हसीना ने यूनुस पर फिर तीखा हमला बोला
7 hours ago