MP Election 2023: बीजेपी की दूसरी सूची जारी होते ही गरमाई राजनीति

MP Election 2023: बीजेपी की दूसरी सूची जारी होते ही गरमाई राजनीति, सांसद मनोज झा ने ट्वीट कर लिखी ये बात, यहां जानें

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2023 / 07:20 PM IST
,
Published Date: September 26, 2023 7:18 pm IST

MP Election 2023:  भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बीते दिन 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी सूची जारी होते प्रदेश समेत देश की राजनीति में गरमाहट पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ेंः Katni News: कटनी में गर्भवती महिला पर चाकू से हमला, महिला की हालत गंभीर

बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश के दिग्गजों को टिकट देकर सबको चौका दिया है। बीजेपी ने तीन तीन केंद्रीय मंत्रियों के भारी भरकम पोर्टफोलियो के बावजूद उन्हें एमएलए का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। ये तीन मंत्री हैं- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फूड प्रोसेसिंग और जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते। इतना ही नहीं पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर-1 से उम्मीदवार बनाया है।

 

यह भी पढ़ेंः UPPSC PCS Mains Exam 2023 यूपीपीएसी पीसीएस की फाइनल लिस्ट जारी, यहां जाने किसी दिन होगा कौन सा पेपर 

तो वहीं RJD से सांसद मनोज झा ने इस टिकट बटवारे पर बीजेपी पर तंज कसते हुए X पर लिखा है कि भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में कुछ चीज़ें मरम्मत के परे हो चुकी हैं। जिन मंत्रियों के नाम सूची में हैं उन्होंने शायद सपनों में भी नहीं सोचा होगा की उनके नाम सूची में होंगे। अगर सूची देखेंगे तो 5-6 मुख्यमंत्री उम्मीदवार तो सूची में दिख जाएंगे। जमीनी हक़ीक़त बता रही है कि भाजपा का कोई भी फॉर्मूला सफल नहीं हो रहा है।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers