Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज सांसद ने दिया इस्तीफा, लोकसभा अधिकारी को सौंपा त्याग पत्र

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज सांसद ने दिया इस्तीफा, लोकसभा अधिकारी को सौंपा त्याग पत्र

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 01:08 AM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 08:42 AM IST

कोलकाता: Loksabha Chunav 2024 अभिनय जगत से राजनीति में आए तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीन राज्य-संचालित निकायों की समितियों से इस्तीफा दे दिया है। इससे उनके चुनाव लड़ने को अटकलें तेज हो गई हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि रुपहले पर्दे पर देव नाम से चर्चित घाटल सीट से लोकसभा सदस्य अधिकारी ने बिना कोई कारण बताए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Read More: IPS Amresh Mishra: आक्सफोर्ड और हार्वर्ड से मास्टर डिग्री.. जिसके नाम से ही कांपते है माफिया और बदमाश, जानें कौन हैं रायपुर के नए IGP अमरेश मिश्रा..

Loksabha Chunav 2024 देव ने शनिवार को जिले के सभी राज्य-संचालित निकायों, घाटल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रोगी कल्याण समिति, बीरसिंघ उन्नयन परिषद और घाटल रवीन्द्र शताब्दी कॉलेज गवर्निंग कमेटी के पदों से इस्तीफा दे दिया। बांग्ला फिल्मों के अभिनेता ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया, लेकिन इस्तीफे से उनके भविष्य के कदम के बारे में अटकलें शुरू हो गईं हैं।

Read More: Chile Fire News: यहाँ लगी भीषण आग में 100 ज़िंदा जले.. 1600 से ज्यादा घर भी ख़ाक, 19 हेलीकॉप्टर भी नहीं बुझा पा रहे हैं आग

वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता एवं मंत्री फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं से कहा कि देव पूरी तरह से पार्टी में बने हुए हैं और आगामी आम चुनावों में शीर्ष नेतृत्व उनसे जो भी करने को कहेगा वह करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि देव एक अच्छे व्यक्ति हैं और तृणमूल कांग्रेस में फिट नहीं हैं। उन्होंने कहा देव को एहसास हो गया है कि उन्हें तृणमूल जैसी घोटालेबाज पार्टी से खुद को दूर कर लेना चाहिए और ‘अभिनेता-निर्माता और सांसद की ओर से यह पहला कदम है।’’

Read More: Mahtari Vandana Yoajana: महतारी वंदन योजना के नियम में ढील.. अब महिलाओं को करना होगा ये आसान काम, सीधे खाते में आएंगे पैसे..

मजूमदार के कथन से सहमति जताते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह ट्रेलर है। आप देखेंगे कि लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले दिनों में कैसी घटनाएं घटती रहेंगी।’’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp