MP congress baithak in delhi: नई दिल्ली। आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर आज यानी 29 मई को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शआमिल होंगे। इसके अलावा राहुल गांधी के भी शामिल हो सकते है। बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश से भी पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित आधा दर्जन दिल्ली पहुंच चुके हैं। बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्य प्रदेश को लेकर फीडबैक देंगे।
MP congress baithak in delhi: इससे पहले यह बैठक दो बार निरस्त हो गई है। पहले ये बैठक 24 मई को रखी गई थी, बाद में इसकी तारीख 26 कर दी थी। बता दें कर्नाटक चुनाव में मिली कांग्रेस को जीत के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस कर्नाटक का ही फॉर्मूला अपनाना चाहती है, इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं की यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। बैठक सुबह 11 बजे कांग्रेस ऑफिस में होगी।
ये भी पढ़ें- भगवान भोलेनाथ इन पांच राशि वालों की लगाएंगे नैय्या पार, ऐसी बदलेगी तकदीर कि दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें