Congress Candidates 2nd list
LIVE NOW

Today Live News And Updates 12th March 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेगा कमलनाथ का बेटा

Today Live News And Updates 12th March 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेगा कमलनाथ का बेटा

Edited By :   Modified Date:  March 12, 2024 / 10:15 PM IST, Published Date : March 12, 2024/8:35 am IST

नई दिल्ली: Congress Candidates 2nd list लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इसी बीच आज कांग्रेस ने अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर ​दी है। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने आज प्रेस कॉफ्रेंसी की है। जिसमें मध्य प्रदेश से 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

Read More: GF-BF Romance in Train: चलती ट्रेन की गेट पर लटककर रोमांस करते नजर आए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, सुहाने सफर में खुद को नहीं कर पाए कंट्रोल

आपको बता दें कि दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सदस्य शामिल हुए थे। इससे पहले सीईसी की पहली बैठक सात मार्च को हुई थी और आठ मार्च को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की लोकसभा सीटों के लिए नामों का एलान हुआ था।

कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

भिंड – फूल सिंह बरैया
सतना – सिद्दार्थ कुशवाह
सीधी – कमलेश्वर
मंडला – ओमकार मरकाम
छिंदवाड़ा – नकुलनाथ
देवास – राजेंद्र मालवीय
खरगोन – पोरलाल खरते
बैतूल – रामू टेकाम
टीकमगढ़ – पंकज अहिरवार

Names of Congress Candidates

Bhind – Phool Singh Baraiya
Satna – Siddharth Kushwaha
Sidhi – Kamleshwar
Mandala – Omkar Markam
Chhindwara – Nakulnath
Dewas – Rajendra Malviya
Khargone – Porlal Kharte
Betul – Ramu Tekam
Tikamgarh – Pankaj Ahirwar

 

Pr 2 Ls 2024 Seats 43 by ishare digital on Scribd

The liveblog has ended.