Swachh Survekshan 2023: भोपाल। नई दिल्ली में आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणामों की घोषणा हो गई है। स्वच्छता रैंकिंग में मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ का जलवा दिखा। तो देश में सबसे साफ शहर का अवॉर्ड फिर इंदौर को मिला है। इस अवॉर्ड के बाद स्वच्छता में इंदौर लगातार सातवीं बार पहले नंबर पर रहा।
Swachh Survekshan 2023: स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के 6 शहरों को अवार्ड मिला है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ के 5 शहरों को अवार्ड मिला है। राजधानी भोपाल को क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवार्ड मिला है। बता दें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश के 378 शहरों ने भाग लिया था। देशभर के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की घोषणा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।
Swachh Survekshan 2023: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर की रेस में फिर टॉप पर रहा। इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में 2017 से अब तक इंदौर नम्बर वन पर बरकरार है। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के बुधनी, भोपाल, अमरकंटक और महू केंटोमेंट बोर्ड को भी अवॉर्ड मिला है।
Swachh Survekshan 2023:मप्र ने इस बार भारत के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड जीता है। ये पुरस्कार सीएम मोहन यादव ने ग्रहण किया। मप्र के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड डायरेक्टर जनरल जीएस राजेश्वरन ने प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ को तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला। महाराष्ट्र को राज्य की श्रेणी में स्वच्छता का पहला पुरस्कार मिला। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है। इस लिस्ट में भोपाल देश का पांचवां सबसे साफ शहर बना। पिछले साल ये छठवें स्थान पर था। इसके अलावा इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रेटिंग मिली है।
1- इंदौर (मध्यप्रदेश)
2- सूरत (गुजरात)
3- नवी मुंबई (महाराष्ट्र)
1-सासवड (महाराष्ट्र)
2-पाटन (छत्तीसगढ़)
3- लोनावाला (महाराष्ट्र)
ये भी पढ़ें- RSS And BJP Baithak In Sehore: एमपी बीजेपी और आरएसएस की बड़ी बैठक, इस तमाम सारे एजेंडों पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें- Bhopal News: जज की गाड़ी को मारी टक्कर, आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित इन धाराओं में मामला दर्ज
इन राज्यों में अब 4 साल से बड़े बच्चों को…
1 hour ago