MP Brijmohan Agrawal in Parliament on Railway development and problems: रायपुर: रक्षाबंधन, तीज जैसे त्यौहारों में एक तरफ जहां बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो वही उसके इस योजना पर रेलवे ग्रहण लगाता नजर आ रहा है। रेल विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं। अधिकतर के मार्ग को बदला गया हैं तो कई ट्रेनों को उनके पहुँच से पहले ही ठहराव दे दिया हैं। ऐसे में अब राज्य के प्रवासियों के सामने समस्या आ खड़ी हुई है। लेकिन यह तो ट्रेनों के रद्द होने की कहानी थी। बात अगर प्रदेश के भीतर संचालित ट्रेनों की करें तो उनमें भी लेटलतीफी देखी जा रही है। कामकाजी लोग समय पर अपनी तय जगहों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यह समस्या कई वर्षो से चली आ रही है।
हालांकि इस मुद्दे को आज रायपुर के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद ने बताया कि लोकसभा में छत्तीसगढ़ रेलवे से जुड़ी जनसमस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर रेल मंत्रीके समक्ष बात रखी। जिसके उत्तर में रेलमंत्री बताया कि, बजट में छत्तीसगढ़ में रेल विस्तार के लिए 6,922 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यहां रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए नई रेल लाइन, दोहरीकरण, नॉन इंटरलॉकिंग और दूसरे कार्य चल रहा है। जिसको जल्द पूरा करके रेल यात्रियों को समस्याओं से राहत दिलाई जाएगी।
MP Brijmohan Agrawal in Parliament on Railway development and problems: संसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर रेलमंत्री ने लोकसभा में विस्तार से जानकारी दी। अश्वनी वैष्णव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य होने के साथ ही उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। यह दुर्भाग्यजनक हैं कि छत्तीसगढ़ को लम्बे समय तक रेलवे के विकास और कार्यों को लिए कम फंड दिए जाते थे। आज फंड भी दिए जा रहे और काम भी हो रहा है।
रेलमंत्री ने बताया कि तीन साल पहले तक छत्तीसगढ़ से 56 मेल/एक्सप्रेस और 121 पैसेंजर ट्रेनें गुजरती थी। आज कुल 58 मेल/एक्सप्रेस जबकि 128 पैसेंजर ट्रेनें है। रेल विभाग ने रेलवे के विकासकार्यों के लिए छत्तीसगढ़ में 37 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। इनमे आठ नए रेलमार्ग परियोजनाएं है, इनकी कुल लम्बाई 13 सौ 58 किलोमीटर है। रेल मंत्रालय ने इसके लिए बीस हजार करोड़ रूपये का निवेश किया हैं। नीचे सुने पूरा जवाब
Union Minister @AshwiniVaishnaw replies to the questions asked by member during #QuestionHour in #LokSabha regarding Services of Passenger and Freight Trains.@ombirlakota @LokSabhaSectt @RailMinIndia pic.twitter.com/eMU7Esiqr4
— SansadTV (@sansad_tv) August 7, 2024