दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल मध्यप्रदेश में जारी सियासी उलटफेर को भाजपा की साजिश करार दिया है। उनकी माने तो बीजेपी कई दिनों से मध्यप्रदेश की सरकार गिराने की साजिश में लगी थी।
पढ़ें- 16 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, राज्य सरकार ने जारी किए आ..
मीम अफजल का दावा है कि बीजेपी अपनी नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगी। भाजपा ने बेंगलुरू में कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाया गया नहीं तो वे इस्तीफा देने स्पीकर के पास आते।
पढ़ें- बेंगलुरु से भोपाल पहुंचे तीन पूर्व मंत्री, सीएम हाउस में बैठक खत्म,…
मीम अफजल के मुताबिक शिवराज का 15 सालों में दिल नहीं भरा। शिवराज सोचते हैं वे बादशाह हैं, बादशाह बनकर पैदा हुए थे और बादशाह ही बने रहेंगे।
पढ़ें- कोई किंतु-परंतु नहीं, 16 मार्च को साबित करें बहुमत, मध्यप्रदेश सरका…
मीम ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर दुख जताते हुए बयान दिया कि वे दिल से जुड़े थे। ज्योतिरादित्य भले ही बीजेपी में चले गए हैं, लेकिन भाजपा में नहीं लगेगा।
Follow us on your favorite platform: