Mathura Property Dispute

Mathura Property Dispute: दुश्मन को भी ना मिले ऐसी बेटियां… 7 घंटे तक चिता पर पड़ी रही मां की लाश, श्मशान घाट पर किया ये शर्मनाक काम

Mathura Property Dispute: दुश्मन को भी मिले ऐसी बेटियां, 7 घंटे तक मां की लाश का नहीं होने दिया अंतिम संस्कार, श्मशान घाट पर किया शर्मनाक काम

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2024 / 06:30 PM IST
,
Published Date: January 15, 2024 6:30 pm IST

Mathura Property Dispute: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा मां बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बेटियां 4 बीघे जमीन के लिए 7 घंटे तक अपनी मां की लाश के पास टिकी रही, जब तीनों में जमीन बंटी तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ।

Read more: Kawardha Cylinder Blast News: सिलेंडर ब्लास्ट का शिकार हुए परिवार को मिलेगा आर्थिक सहयोग, पंडरिया विधायक ने की घोषणा 

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा के नगला छीता गांव की है, जहां पुष्पा देवी की संपती के लिए तीनों बेटियों ने अपनी मां का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होने दिया जब तक तीनों में जमीन नहीं बंटी। पुष्पा देवी के पति का निधन पहले ही हो गया था। वहीं, एक भी बेटा नहीं होने के कारण बुढापे में वह अपनी शादीशुदा बेटियों के यहां रहकर जीवन गुजार रही थीं। पुष्पा देवी अपनी बेटी मिथलेश गली नंबर-5, आनंदपुरी, शहर कोतवाली के यहां रह रहीं थीं।

Read more:  Uses For Aadhaar Card: एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड करवा सकते हैं लिंक? यहां जानें सही नियम 

बीमारी से मौत होने पर बुजुर्ग मां का शव 7 घंटे तक शमसान घाट में चिता पर पड़ा रहा। लेकिन, मुखाग्नि देने के बदले तीनों बेटियां संपत्ति के लिए आपस में लड़ती रहीं और अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। आखिरकार रिश्तेदारों ने स्टांप पेपर मंगाकर तीनों बहनों के बीच संपतति का बंटवारा करवाया, तब जाकर पुष्पा देवी की चिता को मुखाग्नि दी जा सकी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp