Mother was doing this work with her daughter's dead body for four days

चार दिनों तक बेटी की लाश के साथ मां कर रही थी ये काम, लोगों ने देखा तो रह गए हैरान

Mother was sleeping with daughter's dead body : एक मां अपने बच्चों से कितना प्यार करती है ये तो सभी को पता है। बच्चों को खुद से ज्यादा प्यार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 3, 2022 2:27 am IST

नई दिल्ली : Mother was sleeping with daughter’s dead body :  एक मां अपने बच्चों से कितना प्यार करती है ये तो सभी को पता है। बच्चों को खुद से ज्यादा प्यार करने वाली मां कई बार हैरान करने वाली घटनाओं को अंजाम दे देती है। मां ने अपनी बेटी के साथ ऐसा कुछ किया कि वो चर्चा का विषय बन गया। इस मामले में एक मां अपनी बेटी के मरने के बाद उसकी लाश के साथ सोती रही और किसी को भनक तक नहीं लगी।

यह भी पढ़े : जातीय जनगणना करवाने के लिए 500 करोड़ खर्च करेगी इस राज्य की सरकार, फरवरी 2023 तक पूरा होगा काम 

लाश के साथ 4 दिन सोइ मां

Mother was sleeping with daughter’s dead body : यह पूरा मामला कर्नाटक का है, जहां मांड्या जिले में एक मां अपनी बेटी के मरने के बाद उसके शव के साथ सोती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के हलाहल्ली गांव की रहने वाली एक बूढ़ी महिला अपनी बेटी की लाश के साथ 4 दिनों तक सोती रही। लाश सड़ चुकी थी और उससे बदबू आ रही थी।

यह भी पढ़े : ED ने सोनिया-राहुल गांधी को भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए होगी पूछताछ

घर से बदबू आने पर लोगों को हुआ शक

Mother was sleeping with daughter’s dead body : स्थानीय लोगों के अनुसार, वृद्ध महिला के घर से बदबू आ रही थी, तो उन्हें लगा कि मरे हुए चूहे की बदबू है। लेकिन जब मां-बेटी कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकली तब लोगों को शक हुआ। इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर का माजरा देखकर वे लोग चौंक गए। वृद्ध महिला घर के अंदर अपनी बेटी की सड़ी हुई लाश के साथ सो रही थी।

यह भी पढ़े : भूपेश के विकास मॉडल से कमलनाथ प्रभावित, विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कई योजनाओं को किया जाएगा शामिल

किसीको पता नहीं चले इस लिए बंद किया था दरवाजा

Mother was sleeping with daughter’s dead body :पुलिस के अनुसार, वृद्धा की बेटी की घर पर ही मौत हो गई थी। महिला नहीं चाहती थी कि यह बात किसी को पता चले, इसलिए उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया और 4 दिनों तक लाश के साथ ही रही, जब तक लोगों को शक न हुआ। वृद्धा की बेटी शादी के 10 साल बाद अपने पति से अलग हो गई थी और अपनी मां के साथ ही रहती थी। मौत के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

 
Flowers